नेपाली नागरिक का जबरन सिर मुंडाया, फिर लिख दिया ‘जय श्री राम’, 4 गिरफ्तार

नेपाली नागरिक का जबरन सिर मुंडाया, फिर लिख दिया 'जय श्री राम', 4 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2020 / 07:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

वाराणसी। नेपाल से विवाद के बाद वाराणसी में एक नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कर उसे ”जय श्री राम” के नारे लगाने का मामला सामने आया है। युवक से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ भी नारे लगवाए गए। हालांक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

पढ़ें- बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ी, कराया कोरोना टेस्ट

बता दें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले सप्ताह कहा था कि अयोध्या लाखों हिंदुओं द्वारा भगवान राम की जन्मभूमि माना जाने वाला प्राचीन शहर है, जो कि वास्तव में काठमांडू के पास एक छोटा सा गांव है।

पढ़ें- पीएमसीएच क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती नाबालिग से गार्ड ने किया दुष्कर…

उन्होंने कहा था कि “हम अभी भी मानते हैं कि हमने सीता को राजकुमार राम को दे दिया था, लेकिन हमने राजकुमार को अयोध्या से दिया था, भारत से नहीं। अयोध्या बीरंगज का एक छोटा सा गांव है। बता दें बीरगंज नेपाल का एक जिला है जो कि राजधानी काठमांडू से लगभग 135 किलोमीटर दूर है।

पढ़ें- बेकाबू कोरोना, देश में बीते 24 घंटे में 34,884 नए पॉजिटिव मिले, 671..

बता दें वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों संतोष पांडेय, अमित दुबे, आशीष मिश्रा, राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी अरुण पाठक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पढ़ें- सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, पाकिस्तान की तरफ से …

मामले का डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना की वाराणसी के उच्च स्तर के अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।