नेपाल हादसे के शिकार 48 लोग पहुंचे, दो शव भी लाये गये

नेपाल हादसे के शिकार 48 लोग पहुंचे, दो शव भी लाये गये

  •  
  • Publish Date - August 24, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - August 24, 2024 / 09:52 PM IST

महाराजगंज (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र से नेपाल गए और बस दुर्घटना का शिकार हुए 48 लोग शनिवार शाम को यहां पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए वाहन चालक और सह-चालक के शव भी देर शाम यहां पहुंच गये।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को पुलिस सुरक्षा और अपर जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में गोरखपुर ले जाया गया।

पड़ोसी देश नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के पलटकर 150 मीटर नीचे मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से जान गंवाने वाले बस चालक और सह-चालक के शव शनिवार देर शाम यहां पहुंच गये ।

अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि नेपाल से दो शव भी आ गए हैं और इन शवों को गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सीमा पर सभी यात्रियों के लिए भोजन और अन्य जरूरी इंतजाम किए थे। महाराजगंज जिला भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि महाराष्ट्र के 48 यात्री यहां पहुंचे और उन्हें भोजन एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के बाद गोरखपुर भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन ने बताया कि दूतावास के प्रतिनिधियों ने 48 यात्रियों और चार बस कर्मचारियों (कुल 52) के साथ दो बसों को जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सौंप दिया है।

जिलाधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कई हिस्सों से 110 लोगों का एक समूह दो बसों और एक ट्रैवलर वैन से नेपाल गया था।

मध्य नेपाल में इनमें से एक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई, जिससे चालक और सह-चालक समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोलह घायल यात्रियों का काठमांडू अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के 25 लोगों के शवों को नेपाल से हवाई मार्ग से लाकर पोस्टमार्टम के बाद महाराष्ट्र भेजा जाएगा।

भाषा सं आनन्द जफर

राजकुमार

राजकुमार