नीट-यूजी विवाद: एनएसयूआई के सदस्यों ने एनटीए के दफ्तर में घुसकर की नारेबाजी

नीट-यूजी विवाद: एनएसयूआई के सदस्यों ने एनटीए के दफ्तर में घुसकर की नारेबाजी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 05:56 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की।

एनटीए इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवाद में घिरी है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने यहां ओखला में एजेंसी के कार्यालय में घुसकर ‘एनटीए को बंद करो’ के नारे लगाए।

घटना के बारे में एनटीए के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

एनएसयूआई द्वारा साझा किए गए मौके के वीडियो में बड़ी संख्या में छात्र संगठन के सदस्यों को एनटीए की इमारत के अंदर नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल