रायपुर। NEET UG Application Date extended : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी 2022 की अप्लाई करने की डेट बढ़ा दी है। अब एलिजबल कैंडिडेट 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट को नीट की ऑफिशियल वेबसाइट NEET. NTA.AC.IN पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
NEET UG Application Date extended : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसकी परीक्षा 17 जुलाई को लेगी। पास आउट कैंडिडेट एमबीबीएस की 90825, बीडीएस की 27948, जैसे आयुष पाठ्यक्रम, बीएससी नर्सिंग जैसे स्नातक चिकित्सा बीएससी लाइफ साइंसेस और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमो में एडमिशन पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: मुनाफे का मंगलवार, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1345 अंक की बढ़त
NEET UG 2022: ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
– वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें NEET UG 2022 के रजिस्ट्रेशन का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
– अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आएगा. आप इस पर डिटेल दर्ज करें।
– इसके बाद आपको लॉग इन करने का पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
– अब आप अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉग इन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
– अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें।
– इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
एप्लीकेशन फीस
– नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1600 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
– एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच, क्रिकेट निदेशक के बाद अब सीईओ ने भी दिया इस्तीफा, टीम का अब क्या होगा..