नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं

नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:19 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 11:19 PM IST

देहरादून, 19 जनवरी (भाषा) भाला फेंक स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रविवार को खिलाड़ियों से उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा ताकि उसका लाभ खिलाड़ियों को आने वाली स्पर्धाओं में मिल सके।

नीरज ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दें।

उन्होंने कहा, ”खिलाड़ियों को आल द बेस्ट। अपना 100 प्रतिशत दें। खेलों से अपना बहुत सारा अनुभव लेकर आएं जिससे आपको आने वाले खेलों में उसका लाभ मिले।”

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है जो 14 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत