दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सचिन एक घोषित अपराधी है और वह हत्या एवं सशस्त्र डकैती समेत कई मामलों में वांछित है । उन्होंने बताया कि लाजपत नगर में हुई गोलीबारी के सिलसिले में भी उसकी तलाश थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया, ‘नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के ज्ञात सहयोगी सचिन को फरीदाबाद से तुगलकाबाद की ओर जाने की सूचना के आधार पर रोका गया। पुलिस की एक टीम ने मार्ग पर जाल बिछाया।’

उन्होंने बताया, ‘सुबह करीब साढ़े चार बजे संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर देखा गया। जब उसका पीछा किया गया तो सचिन ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह मोटरसाइकिल से गिर गया और उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।’

डीसीपी ने बताया कि एक गोली उपनिरीक्षक की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम की बार-बार चेतावनी के बावजूद आरोपी ने गोलीबारी जारी रखी। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने गोली चलायी जो सचिन के पैर में लगी।

पुलिस ने बताया कि सचिन के पास से एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन