भारत-सिंगापुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास टीम के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत : मुर्मू

भारत-सिंगापुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास टीम के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत : मुर्मू

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 08:16 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि अद्यतन विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति का लाभ उठाने के लिए भारत और सिंगपुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत है।

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का एक समृद्ध इतिहास रहा है।

मुर्मू ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की दक्षिण पूर्वी एशियाई देश की यात्रा और भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक के दूसरे दौर से मजबूती मिली है।

राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मुर्मू को यह जानकर खुशी हुई कि द्विपक्षीय संबंध एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गया है।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने रक्षा क्षेत्र में अद्यतन विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति से लाभ उठाने के लिए दोनों देशों की रक्षा अनुसंधान और विकास से जुड़ी टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता का भी उल्लेख किया।

भाषा संतोष माधव

माधव