Uttarkashi Tunnel Rescue Update : टनल में घुसी NDRF की टीम, डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस बाहर तैनात

Uttarkashi Tunnel Rescue Update : NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई है। इसके साथ ही उनके पास स्ट्रेचर्स भी हैं।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 09:34 PM IST

देहरादून : Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीमें 12 नवंबर 41 लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी हैं। एजेंसियों ने कहा है कि आज रात तक टनल से बड़ी खबर आ सकती है।

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue Update : जल्द आएगी खुशखबरी… मजदूरों से सिर्फ 12 मीटर दूर है रेस्क्यू टीम, कभी भी पूरा हो सकता है ‘ऑपरेशन जिंदगी’ 

Uttarkashi Tunnel Rescue Update : NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई है। इसके साथ ही उनके पास स्ट्रेचर्स भी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। टनल के बाहर एंबुलेंस मौजूद हैं। चिन्याली सौढ़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter News : राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो अधिकारी समेत चार शहीद 

देर रात तक बाहर आ सकते हैं मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue Update : सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब सुरंग में ड्रिल करके एक बड़ा पाइप अंदर डाला गया है। इस पाइप के जरिए आज देर रात तक मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। सुरंग में डाले गए एक अन्य पाइप के जरिए फंसे मजदूरों को दवाओं, गर्म कपड़ों, टूथपेस्ट, साबुन समेत जरूरत की चीजें सप्लाई की जा रही हैं। इसके साथ ही भोजन और पानी भी इसी पाइप के जरिए सप्लाई किया जा रहा है।

उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था। उसके मलबे की वजह से सुरंग में बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया, जिसमें 41 श्रमिक अंदर फंस गए। सुरंग में गिरे मलबे को निकालने के लिए ऑगर बोरिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया था लेकिन 22 मीटर ड्रिल करने के बाद उसे गंभीर रुकावटों का सामना करना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को ड्रिलिंग काम रोक दिया गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp