Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजग, इस तारीख से शुरू करने जा रही राज्यव्यापी पदयात्रा…

NDA statewide padyatr in kerala: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 जनवरी को कासरगोड जिले में पदयात्रा का उद्घाटन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 10:03 PM IST
Gwalior News

Gwalior News

NDA statewide padyatr in kerala: तिरुवनंतपुरम। केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर की तैयारियों के तहत 27 जनवरी से एक महीने तक राज्यव्यापी पदयात्रा का आयोजन करेगा। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में लोगों से समर्थन मांगना है जहां विपक्षी दलों का दबदबा है।

Read more: CG Ration Card Renewal: प्रदेश में कल से शुरू होगा राशनकार्डों का नवीनीकरण, यहां जानें कैसे करें आवेदन? 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 जनवरी को कासरगोड जिले में पदयात्रा का उद्घाटन करेंगे। भाजपा की केरल इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन के नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाला यह अभियान 27 जनवरी की शाम को थलिप्पदुपु मैदान से शुरू होगा।

पार्टी के यहां जारी एक बयान में बताया गया कि इस पदयात्रा को ‘राजग केरल पदयात्रा’ नाम दिया गया है जो 27 फरवरी को पलक्कड़ में समाप्त होगी। यह पदयात्रा राज्य के विभिन्न जिलों के लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। सुरेंद्रन यात्रा के दौरान धार्मिक एवं सामाजिक नेताओं तथा सांस्कृतिक हस्तियों से मिलेंगे और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

Read more: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार होंगे राहुल गांधी! इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

NDA statewide padyatr in kerala: नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेता हर दिन विभिन्न जिलों में पदयात्रा का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें कहा गया है कि पदयात्रा क्रमशः 9, 10 एवं 12 फरवरी को कोट्टयम, अलप्पुझा एवं तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की राजधानी में पदयात्रा का उद्घाटन करेंगे। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले लोगों सहित कम से कम 25,000 लोग पदयात्रा में भाग लेंगे।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे