NDA can stake claim to form government today, PM will hold meeting with allies

NDA Meeting Today : आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है NDA, सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे पीएम

NDA Meeting Today : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। 542 सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को 292 और कांग्रेस के नेतृत्व

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2024 / 07:13 AM IST
,
Published Date: June 5, 2024 7:13 am IST

नई दिल्ली : NDA Meeting Today : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। 542 सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाली NDA को 292 और कांग्रेस के नेतृत्व वाली I.N.D.I.A को 233 सीटें मिल रही हैं। इसमें अकेले भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यानी वह बहुमत (272) के आंकड़े से 32 सीट पीछे रह गई। 2014 में भाजपा को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं।

चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। NDA बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। NDA अपने घटकदलों की बुधवार को बैठक बुलाई है। पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में सुबह से छाए बादल, हो सकती है भारी बारिश 

शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

NDA Meeting Today :  उधर, राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आम लोगों के लिए 5 से 9 जून तक के लिए बंद कर दिया है। I.N.D.I.A गठबंधन की भी शाम को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक रात 2 बजे तक भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटों पर जीत मिल चुकी थी।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से खत्म होगी इन राशि के जातकों की परेशानियां, हर काम में सफलता के साथ मिलेगी तरक्की 

इन राज्यों में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप

NDA Meeting Today :  भाजपा ने मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा में क्लीन स्वीप किया। 2019 में 9 राज्यों में सभी सीटें जीती थी। 50 में से 19 केंद्रीय मंत्री हारे, 31 जीते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers