एनसीडब्ल्यू ने पुणे में महिला की हत्या मामले की रिपोर्ट तलब की

एनसीडब्ल्यू ने पुणे में महिला की हत्या मामले की रिपोर्ट तलब की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 11:14 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पुणे में 28 वर्षीय महिला की हत्या की निंदा की और मामले में दोषी के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को तत्काल और निष्पक्ष जांच के लिए पत्र लिखा है। आयोग ने राज्य पुलिस को 48 घंटे के भीतर प्राथमिकी की एक प्रति के साथ कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

यह घटना एक कंपनी के पार्किंग स्थल में हुई, जहां पैसे के विवाद में महिला पर उसके सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के तमाशबीन बने रहने के चलते सभी वर्गों में आक्रोश देखा गया है और महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत