यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स समारोह में मिले एनसीआरटीसी को दो पुरस्कार |

यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स समारोह में मिले एनसीआरटीसी को दो पुरस्कार

यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स समारोह में मिले एनसीआरटीसी को दो पुरस्कार

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : September 27, 2024/4:26 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) ‘रैपिड रीजनल ट्रेन’ का परिचालन करने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को निर्बाध संपर्क के लिए यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में ‘सर्वश्रेष्ठ ट्रांजिट पुरस्कार’ और ‘संपूर्ण विजेता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। एनसीआरटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निगम ने बताया कि इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान किए गए ये पुरस्कार सतत और नवोन्मेषी सार्वजनिक ट्रांजिट समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि पुरस्कार व्यापक मल्टीमॉडल एकीकरण के लिए एनसीआरटीसी के नवीन दृष्टिकोण का एक प्रमाण है, जो आरआरटीएस स्टेशनों को मौजूदा सार्वजनिक परिवहन साधनों — एमआरटीएस, बसों और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न प्रथम और अंतिम-गंतव्य संपर्क विकल्पों से जोड़ता है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers