Sharad Pawar Will Retire From Politics: राजनीति से संन्यास लेंगे एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार!… कहा – ’14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, और कितनी बार’

Sharad Pawar Will Retire From Politics: इस दौरान शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने के बारे के बारे में संकेत दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 04:59 PM IST

मुंबई : Sharad Pawar Will Retire From Politics: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां सक्रीय हो गई हैं। इसी बीच एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को बारामती के दौरे पर पहुंचे। शरद पवार अपने पोते युगेन्द्र पवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने के बारे के बारे में संकेत दिए हैं। शरद पवार ने कहा कि ’14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, और कितनी बार’ कहीं तो रूकना पड़ेगा। अब समाज का सेवा करना चाहता हूं। क्योंकि नई पीढ़ी को भी मौक़ा मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Govt Teachers Transfer-Posting: सरकारी शिक्षकों को मिलेगा मनचाहा स्कूल.. कल से शुरू होने जा रही हैं टीचर्स के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया, ऑनलाइन होगा आवेदन

Sharad Pawar Will Retire From Politics: शरद पवार ने नई टीम को लाने की बात कहने के साथ ही कहा कि, राज्यसभा जाना है या नहीं इस पर विचार करना होगा। शरद पवार ने भाई के बेटे के युगेन्द्र पवार के बारे में कहा कि युगेन्द्र पवार को चुनाव में खड़ा किया है। वो उच्च शिक्षित हैं। अमेरिका से पढ़ाई पूरी करके आए हैं। लोगों के लिए काम करने की उनकी दिल से इच्छा है। सत्ता की मस्ती दिमाग में ना जाने देने की उनकी सोच है।

हालांकि यह शरद पवार का महाराष्ट्र चुनाव को लेकर इमोशन कार्ड भी हो सकता है, क्योकि शरद पवार को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। वे क्या सोचते हैं और उनका अगला कदम क्या होगा किसी को मालूम नहीं पड़ पाता है।

यह भी पढ़ें : Parliament’s Winter Session Date : इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संविधान दिवस का किया जाएगा आयोजन 

चाचा अजित पवार से होगा युगेंद्र का मुकबला

बारामती सीट पर शरद पवार (SP) गुट से युगेन्द्र पवार का मुकाबला अजित गुट से चाचा अजित पवार से होगा। शरद पवार ने अपने पोते युगेन्द्र पवार को भतीजे अजित पवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों नेताओं में किसे जीत मिलेगी। इसका फैसला महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा में पता चलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp