राकांपा ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

राकांपा ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 03:14 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। राकांपा ने बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है।

छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को प्रत्याशी बनाया है।

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की उम्मीद है।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश