NCP MP Supriya Sule’s sari caught fire: पुणे। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंची कांग्रेस की नेता की साड़ी में आग लग गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां वह शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहना रही थीं। माल्यार्पण करते समय वहीं जल रहे दीपक से उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
NCP MP Supriya Sule’s sari caught fire: शरद पवार की बेटी और एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुप्रिया सुले रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में वह शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रही थीं। शिवाजी की यह छोटी से मूर्ति एक मेज पर रखी हुई थी। इसी मेज पर दीपक भी जल रहा था। सुप्रिया सुले माल्यार्पण कर ही रही थीं तभी उनकी साड़ी के पल्ले से आग पकड़ ली।
NCP MP Supriya Sule’s sari caught fire: सुले को जैसे ही एहसास हुआ कि उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली है, उन्होंने बिना देरी किए तेजी से अपने हाथ से आग को बुझा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान सुले को किसी भी तरह की चोट नहीं आई। इस घटना के बाद सुले ने अपने समर्थकों से कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सांसद सुप्रिया सुले इन दिनों पुणे के दौरे पर हैं। सुले ने यहां आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में भी शिरकत की।
ये भी पढ़ें- पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधा, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को इस स्कीम से मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! आ गया गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर, जानें कितना दमदार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
8 hours ago