Ruta Awhad Statement : NCP नेता की पत्नी ने अब्दुल कलाम से की ओसामा बिन लादेन की तुलना, मचा बवाल, अब कही ये बात

Ruta Awhad Statement : एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी के एक बयान से हड़कंप मचा दिया है। स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 04:27 PM IST

मुंबई : Ruta Awhad Statement : एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी के एक बयान से हड़कंप मचा दिया है। स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान भाषण में जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने ओसामा बिन लादेन और पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम की तुलना कर दी। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि, ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी भी सबको पढ़नी चाहिए। वह जन्म से ही आतंकी नहीं था बल्कि परिस्थितियों ने उसे आतंकवादी बना दिया। ऋता आव्हाड के इस बयान के बाद से ही सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा ने ऋता आव्हाड पर तीखा हमला किया है।

यह भी पढ़ें : Dongargarh Maa Bamleshwari temple Prasad : मजहर पोल्ट्री फार्म में बना रहा था डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, अब डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिया एक्शन, दिए ये निर्देश

भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

Ruta Awhad Statement : भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड की पत्नी खुले मंच से बच्चों से आतंकी ओसामा की बायोग्राफी पढ़ने को कह रही हैं। इंडिया गठबंधन के नेताओं की आदत में ही आतंकियों को डिफेंड करना है। उन्होंने कहा कि, जितेंद्र अह्वाड ने भी इशरत जहां का समर्थन किया था। कांग्रेस और एसीपी शरद पवार पार्टी के नेता लगातार यूकूब, अफजल और कसाब के समर्थन में बयान देते रहते हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि, वोट बैंक की राजनीति करने के लिए अब महा विकास अघाड़ी के नेता अपनी पत्नियों को उतार रहे हैं और उनसे ऐसे बयान दिलवा रहे हैं। क्या राहुल गांधी और शरद पवार को भी ऐसा लगता है कि बच्चों को ओसामा बिन लादेन की बायोग्राफी पढ़नी चाहिए।

ऋता आव्हाड ने कही थी ये बात

स्कूल में किसी कार्यक्रम के दौरान ऋता आव्हाड ने कहा, ओसामा लादेन की बायोग्रीफी पढ़ो। जिस तरह से एपीजे अब्दुल कलाम, कलाम साहब बने। उसी तरह से ओसामा बिन लादेन आतंकवादी बना। क्यों बना, पैदाइशी तो नहीं था ना। उसको समाज ने बनाया होगा। वह चिढ़ के बना होगा।

यह भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy 2024: रोहित और कोहली नहीं इन दो खिलाड़ियों ने उड़ाई है कंगारू टीम की नींद.. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निपटने की बना रहे है तगड़ी प्लानिंग

अब ऋता आव्हाड ने दी सफाई

Ruta Awhad Statement : ऋता आव्हाड ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारे सामने युवा बैठे थे। मैं उनसे कह रही थी कि मोबाइल फोन से निकलिए और किताबें उठाइए। अब्दुल कलाम पर किताबें पढ़िए। मैंने यह भीकहा कि, आप यह भी पढ़िए कि ओसामा बिन लादेन आतंकवादी क्यों बन गया। उन्होंने कहा, जब हम रामायण पढ़ते हैं तो रावण के बारे में भी पढ़ते हैं। वह था तभी तो रामायण है। हम अपना जीवन कैसा बनाना चाहते हैं वह हमारे हाथ में है। यह बात मैं बता रही थी। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग व्यकतित्व के बारे में पढ़ने से लोगों को पता चलता है कि शिक्षा का महत्व क्या है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp