नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नजरअंदाज किये जाने से नाराज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 30 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की।
राकांपा नेता इस बात से नाराज हैं कि भाजपा ने महाराष्ट्र के अपने प्रमुख सहयोगी दल को नजरअंदाज किया जबकि बिहार में जनता दल-यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक-एक सीट दे दी।
अजित पवार नीत राकांपा ने जिन 30 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है उनमें से 13 अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।
राकांपा प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा मानना है कि ये 30 उम्मीदवार पार्टी मूल्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे और दिल्ली में विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
राकांपा ने नई दिल्ली सीट से विश्वनाथ अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है, जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं भाजपा ने इस सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है।
कालकाजी सीट पर राकांपा ने जमील को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मैदान में उतारा है।
राकांपा ने मटिया महल, मादीपुर, हरि नगर, जनक पुरी, विकास पुरी, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, संगम विहार, तुगलकाबाद, बदरपुर, लक्ष्मी नगर और शहादरा सहित अन्य सीट पर भी उम्मीदवार उतारे हैं।
इससे पहले, राकांपा ने चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव