एनसीपी चीफ शरद पवार का ऐलान, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे होंगे नए सीएम

एनसीपी चीफ शरद पवार का ऐलान, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे होंगे नए सीएम

  •  
  • Publish Date - November 22, 2019 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होने कहा है कि उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज एनसीपी और शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं की बैठक रखी गई थी, इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है। अब संभावन है कि शिवसेना राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

यह भी पढ़ें – धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाएंगे कांग…

बता दें कि महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मुंबई के वर्ली इलाके स्थित नेहरु सेंटर में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने शुक्रवार शाम को बैठक की। इस बैठक में अहम पटेल, पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, बालासाहेब थोराट, शिवसेना नेता सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे, शरद पवार, जयंत पाटिल, प्रफुल पटेल, उद्धव ठाकरे और आदित्‍य ठाकरे मौजूद रहे। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्‍यमंत्री बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि विस्‍तार से जानकारी शनिवार को मीडिया से बातचीत करके दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, इसलिए तोड़ा भाजपा से 25 साल पुराना नाता…..