एनसीसी कैडेट ने उधमपुर में ‘एयर स्क्वाड्रन’ की पहली उड़ान भरी

एनसीसी कैडेट ने उधमपुर में 'एयर स्क्वाड्रन' की पहली उड़ान भरी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 01:00 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 01:00 AM IST

उधमपुर/जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की नव स्थापित ‘एयर स्क्वाड्रन’ ने शुक्रवार को अपनी पहली उड़ान के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय द्वारा उधमपुर में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र में एनसीसी कैडेटों के लिए प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि माइक्रोलाइट विमानों से सुसज्जित इस ‘स्क्वाड्रन’ का उद्देश्य कैडेटों को व्यावहारिक विमानन प्रशिक्षण प्रदान करना, नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना तथा सशस्त्र बलों और नागरिक जीवन दोनों में करियर के लिए तैयार करना है।

भाषा योगेश जोहेब

जोहेब