नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के पूर्व कैडेट हैं और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के उनके दृष्टिकोण को साकार करने में एनसीसी कैडेट्स को योगदान देना चाहिए।
राजनाथ सिंह ने दिल्ली छावनी में जारी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय कैडेट कोर शिविर के दौरे पर कैडेट और अधिकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह एनसीसी कैडेट्स में भारत की छवि देखते हैं।
इस वार्षिक कार्यक्रम में 917 लड़कियां कैडेट भी भाग ले रही हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।
एनसीसी शिविर में कैडेट्स की एकता और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में शरीर अनेक हो सकते हैं लेकिन आत्मा एक है, अनेक शाखाएं हैं लेकिन जड़ एक है, अनेक किरणें हैं, लेकिन प्रकाश पुंज एक है।’’
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राजनीति में आने से पहले वह स्वयं ‘‘एक छात्र, एनसीसी के कैडेट और भौतिक विज्ञान के शिक्षक थे।’’
उन्होंने कहा कि कैडेट्स की ऊर्जा और उत्साह दर्शाता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है और होगा। सिंह ने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व की गुणवत्ता और अनुशासन का संचार करती है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव