मुंबईः शाहरुख खान के घर मन्नत में एनसीबी की टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन कर रही है। शाहरुख आज अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर जेल गए थे। दोनों बाप-बेटे की बातचीत एक शीशे की दीवार के सामने बैठकर इंटरकॉम से हुई। यह बातचीत 16 से 18 मिनट चली है।
read more : देश में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े 100 करोड़ के पार पहुंचने की खुशी, इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी
इधर, शाहरुख खान के साथ-साथ अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी की टीम पहुंची है। आर्यन खान की चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। ऐसे में अनन्या को एनसीबी के अधिकारियों ने समन किया है और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। एनसीबी के सामने अनन्या को 2 बजे हाजिर होना है।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
8 hours ago