मुंबईः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी अजीम भाऊ उर्फ मोहम्मद अजीम अबू सलीम को गिरफ्तार किया है।
इन पर आरोप है कि जबरन वसूली और नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल था। इसके साथ मुंबई के कई थानों में रंगदारी और लूट के मामले भी दर्ज है।
Mumbai Narcotics Control Bureau (NCB) arrested an associate of Dawood Ibrahim, Azim Bhau alias Mohammad Azim Abu Saleem. He was involved in extortion and smuggling of drugs. Cases of extortion & robbery have been registered against him at several police stations: Mumbai NCB pic.twitter.com/wiyM4ZsaCM
— ANI (@ANI) September 17, 2021
सेवा विस्तार से उन लोगों को नुकसान होगा जो कतार…
49 mins ago