Farooq Abdullah on UCC: देश में इस वक्त यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हाल ही में पीएम मोदी ने यूसीसी को पूरे देश में लागू करने को लेकर संकेत दिए तो वहीं मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में समान नागरिक संहिता को लागू करने के मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।
Farooq Abdullah on UCC: फारूक अब्दुल्ला का कहाना हैं कि, “केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि देश विविधतापूर्ण है, यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं और मुसलमानों का अपना शरीयत कानून है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से आने वाले किसी भी संभावित तूफान के बारे में सोचना चाहिए।”
#WATCH | National Conference (NC) chief Farooq Abdullah speaks on Uniform Civil Code (UCC)
"They (Central govt) should think that the country is diverse, people of all religions live here, and Muslims have their own Shariat law. They should think about any possible storm that… pic.twitter.com/UZzNRtKuAw
— ANI (@ANI) June 29, 2023
ये भी पढ़ें- MP के स्कूलों का सिलेबस होगा अपडेट, जोड़ा जाएगा इस स्वतंत्रता सेनानी का पाठ, पढ़ाए जाएंगे वीरता के किस्से
ये भी पढ़ें- एमपी में CM PhonePe पोस्टर विवाद, किसने लगाए पोस्टर पर छिड़ी बहस, अब होगी कानूनी कार्रवाई