Abdullah-Congress alliance with Pakistan on 370

NC और कांग्रेस के गठबंधन को अब पाकिस्तान से समर्थन, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- धारा 370 पर उनके रुख से हम सहमत, मचा बवाल

Pakistan Defense Minister on Article 370: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में आर्टिकल 370 और 35A का मुद्दा खूब छाया हुआ है।

Edited By :   Modified Date:  September 19, 2024 / 01:37 PM IST, Published Date : September 19, 2024/1:30 pm IST

श्रीनगर। Pakistan Defense Minister on Article 370 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में आर्टिकल 370 और 35A का मुद्दा खूब छाया हुआ है। एक तरफ विपक्ष आर्टिकल 370 को लेकर कहता है कि जम्मू कश्मीर की जनता के साथ गलत हुआ है तो वहीं केंद्र सरकार आर्टिकल 370 को लेकर कहती है कि आज जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्य की सत्ता में आने पर आर्टिकल 370 की बहाली का वादा किया है। इसे लेकर एनसी और कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर भी है।

read more : BJP Haryana Manifesto : महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए.. 5 लाख पीएम आवास, हरियाणा के संकल्प में पत्र में बीजेपी के बड़े वादे

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान अपडेट ले रहा है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए एक बार फिर बहाल होगा। जानकारी अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार और उमर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली चाहते हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद सियासत गर्म हो गई और बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा देशविरोधियों के साथ रही है। पाकिस्तान 370 पर कांग्रेस-NC के रुख का समर्थन कर रहा है। मालवीय ने कहा कि ऐसा कैसे कि पन्नू से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?

क्या कहा रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने

जब पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने प्रोग्राम के दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने अनुच्छेद 370 और 35ए तय किया था। अब ये दोनों पार्टियां इलेक्शन में कह रही हैं कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वे 370 और 35ए को फिर से बहाल करेंगे।’ क्या आपको लगता है कि ये संभव है? इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ‘ये संभव है जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। उम्मीद है कि ये पावर में भी आ जाएं, उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है।’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो