चंडीगढ़। Haryana CM Oath Ceremony Date : हरियाणा में बीजेपी ने भारी मतों से पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीता है और अब तीसरी बार राज्य की सत्ता संभालने वाली है। इस बीच, अब हरियाणा में नए सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख भी सामने आ गई है। बता दें कि 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। शुक्रवार शाम को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली बुलाया गया था। यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और देर रात तक चली बैठक में शपथग्रहण समारोह और संभावित सैनी मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई। बैठक के बाद, नायब सिंह सैनी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर भी पहुंचे।
बता दें कि नायब सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। समारोह का आयोजन पंचकूला में होगा। इस समारोह में पीएम मोदी,अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। समारोह के लिए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड को चुना गया है। यहां मंच बनाया जा रहा है और कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एंटी-इनकंबेंसी भावना को चुनौती देते हुए 48 सीटें जीतीं। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत, बीजेपी ने बॉर्डरलाइन वाली हालात से बाजी मार ली। कांग्रेस की हार के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमजोर पड़ गई। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई।