दंतेवाड़ा : Today News and LIVE Update 5 October : बस्तर पुलिस IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुई मुठभेड़ के बारें में जानकारी दी। IG सुंदरराज पी ने बताया कि, ये ऑपरेशन देश भर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। उन्होंने बताया है कि, मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है। इसमें से 14 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल है।
चंडीगढ़ः Today News and LIVE Update 5 October : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर दमोह सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक की गई है। मंत्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट ब्रीफिंग देते हुए कहा कि, रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का विस्तार होगा। योजना में बढ़े हुए रकबे में भी मिलेट्स उतपादन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा किसानों को 0% दर पर लोन जारी रहेंगे। जैन आयोग में 2 वर्ष दिगम्बर 2 वर्ष श्वेतांबर जैन अध्यक्ष रहेंगे। दमोह में एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए मंत्री समिति बनाई गई है । 100 करोड़ की लागत से स्मारक और संग्रहालय बनना है। 2.6% दर के साथ बेरोजगारी में सबसे नीचे। आज लाडली बहनों को 1574 करोड़ की राशि देंगे। 332 करोड़ सामाजिक सुरक्षा, 28 गैस सब्सिडी आज दी जा रही है।
Haryana Vidhan Sabha Elections इस बार हरियाणा में मुकाबला दिलचस्प मुकाबला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली है।
भिलाई-
क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
हादसे में नहीं हुई जनहानि
मौके पर मौजूद लोगों ने बुझाई आग
सेक्टर 6 थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर: यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह सहित 15 से 20 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से रजवाड़ा तक निकाल रहे थे मशाल यात्रा
पुलिस ने नही दी थी मशाल यात्रा निकालने की अनुमति
बिना अनुमति मशाल यात्रा निकालने पर अड़े थे यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
पुलिस ने पूरे गांधी भवन कार्यालय पर लगाए थे बेरिकेड
कार्यकर्ताओ ने बेरिकेड तोड़ने के प्रयास किए
कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद
मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध एवं महिलाओं व बच्चों के खिलाफ रोजाना बढ़ती हुई यौन शोषण की घटनाओं को लेकर निकाल रहें थे मशाल जुलूस
पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच टकराव होने के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया
पुलिस की बस में भरकर ले गए कार्यकर्ताओ को
धमतरी में दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का उद्घाटन
CM विष्णु देव साय ने जल जगार महोत्सव का उद्घाटन किया
CM ने 87 करोड़ रु के विकास कार्यों का शिलान्यास किए
जशपुर-
IBC24 की खबर का असर
शराबी शिक्षक को किया निलंबित
DEO ने की निलंबन की कार्रवाई
शराब पीकर स्कूल पहुंचा था शिक्षक
कवई प्राथमिक शाला में था पदस्थ
BEO के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
जबलपुर@ITC के आलीशान होटल में गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट
हादसे में एक युवती की मौत
होटल के चौथे फ्लोर की किचिन में हुआ ब्लास्ट
हादसे में एक की मौत, 7 लोगों के घायल होने की सूचना
वेलकम होटल का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा था
शाम करीब 4 बजे हुआ हादसा
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
घायलों को पहुंचाया गया मेडिकल अस्पताल
कवर्धा-
लोहारिडीह हत्या कांड मामला
न्यायिक जांच के आदेश के बाद अब तक नहीं मिला कोई साक्ष्य
जांच समिति के अधिकारी ने मंगाया था साक्ष्य
24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक घटना से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करना था
एक भी व्यक्ति ने ना मौखिक, ना कोई ऑडियो वीडियो प्रस्तुत किया
पुलिस के पास मौजूद साक्ष्य के आधार पर जांच समिति करेगी जांच
15 सितंबर को हुआ था लोहारिडीह कांड
रेंगाखार थाना क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद हथियार दंतेवाड़ा पुलिस लाइन लाए गए हैं। मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। LMG राइफल, AK 47 राइफल, SLR राइफल, INSAS राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
#WATCH छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद हथियार दंतेवाड़ा पुलिस लाइन लाए गए हैं।
मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। LMG राइफल, AK 47 राइफल, SLR राइफल, INSAS राइफल, कैलिबर 303… pic.twitter.com/hvRZZD4Q1M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर ही है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने शौचालय कर लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है- शौचालय बनाओ और ये कह रहे हैं- हम शौचालय पर टैक्स लगाएंगे, यानी कांग्रेस लूट और फरेब का पूरा पैकेज है।"
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर ही है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने शौचालय कर लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है- शौचालय बनाओ और ये कह रहे हैं- हम शौचालय पर टैक्स लगाएंगे, यानी कांग्रेस लूट और फरेब का पूरा पैकेज… pic.twitter.com/lOPtZhaKqa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
ग्वालियर
युवक पर जानलेवा हमला
मारपीट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की
अजय रावत नाम के युवक पर की फायरिंग
गोली लगने से घायल अजय को अस्पताल में भर्ती कराया,
छह सात लोगों ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डबरा थाना के चांदपुर तिराहे स्थित पेट्रोल पंप की घटना
दंतेवाड़ा अपडेट-
बस्तर पुलिस IG सुंदरराज P की PC
मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल
14 नक्सलियों की शिनाख्त हुई
Ak47 समेत अन्य हथियार भी बरामद
दंतेवाड़ा-
बस्तर पुलिस IG सुंदरराज P की PC
पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर ले रहे PC
कल दंतेवाड़ा नारायणपुर सीमा पर जवानों को मिली थी बड़ी सफलता
ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुंबई की एक्वा लाइन मेट्रो का शुभारंभ हो रहा है। इस लाइन का मुंबई के लोग कई समय से इंतजार कर रहे थे। मैं आज जापान सरकार का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जापान ने जापानीज इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के जरिए इस प्रोजेक्ट में बहुत सहयोग दिया है।"
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुंबई की एक्वा लाइन मेट्रो का शुभारंभ हो रहा है। इस लाइन का मुंबई के लोग कई समय से इंतजार कर रहे थे। मैं आज जापान सरकार का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जापान ने जापानीज इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के जरिए इस प्रोजेक्ट… pic.twitter.com/24pRhRAJt1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ठाणे से बाबा साहेब ठाकरे का खास लगाव था। ये स्व. आनंद दिघे जी का भी शहर है। इस शहर ने देश को आनंदी बाई जोशी जैसी देश की पहली महिला डॉक्टर दी थी। आज हम इन विकासकार्यों के जरिए इन महान विभूतियों के संकल्प को भी पूरा कर रहे हैं। मैं इन सभी विकासकार्यों के लिए महाराष्ट्र के सभी लोगों को बधाई देता हूं।"
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ठाणे से बाबा साहेब ठाकरे का खास लगाव था। ये स्व. आनंद दिघे जी का भी शहर है। इस शहर ने देश को आनंदी बाई जोशी जैसी देश की पहली महिला डॉक्टर दी थी। आज हम इन विकासकार्यों के जरिए इन महान विभूतियों के संकल्प को भी पूरा कर रहे… pic.twitter.com/2K6DhEzeCh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM)- उत्तर कोलकाता जिले के सदस्यों ने दक्षिण 24 परगना में नहर में लड़की का शव मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM)- उत्तर कोलकाता जिले के सदस्यों ने दक्षिण 24 परगना में नहर में लड़की का शव मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/9R195VLgch
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
सूरजपुर-
टावर से गिरकर मजदूर की मौत
कैमरा निकालने 30 फिट ऊपर चढ़ा था
दुर्ग के पाटन का रहने वाला था मजदूर
कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर की घटना
दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में नहर में एक लड़की का शव मिलने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "जो घटना घटी है, उससे फिर एक बार प्रमाणित हो गया कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है...इस घटना को लेकर पूरा समाज आक्रोशित है और मैंने तय किया है कि मैं किसी भी पूजा में उद्घाटन नहीं करूंगा...मैं ऐसे ही इसका विरोध जता रहा हूं..."
#WATCH दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में नहर में एक लड़की का शव मिलने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "जो घटना घटी है, उससे फिर एक बार प्रमाणित हो गया कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है...इस… pic.twitter.com/nG76Vu9JKe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
दमोह: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर कैबिनेट बैठक की है...मैं रानी दुर्गावती का स्मरण भी करता हूं जिनके सुशासन से हमारी सरकार संकल्प लेकर उन व्यवस्थाओं को लागू करेगी जो उनके काल में चली थी..."
#WATCH दमोह: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर कैबिनेट बैठक की है...मैं रानी दुर्गावती का स्मरण भी करता हूं जिनके सुशासन से हमारी सरकार संकल्प लेकर उन व्यवस्थाओं को लागू करेगी जो उनके काल में चली थी..." pic.twitter.com/tBb7DcXVS0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
मनेंद्रगढ़-
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ली DMF की बैठक
बैठक में मेडिकल कॉलेज को लेकर हुई चर्चा
आने वाले सत्र से कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने पर सहमति
भवन, स्टडी हाल, लाइब्रेरी और म्यूजियम के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
नए जिले में सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस बनेगा
दमोह- सिंग्रामपुर में सीएम डॉक्टर मोहन यादव का बड़ा बयान
अब समय इसी बात का आया है की रानी दुर्गावती की तरह हमारी बहनें भी शस्त्र हाथों में लेकर पूजा करें
बहन हो या भाई हो शस्त्र पूजन से समाज का पौरुष जगाना है
हमारी सरकार का निर्णय है प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद विधायक जहां पर भी रहेंगे दशहरे पर शस्त्र पूजा करेंगे
हजारों साल से हमारी यही पहचान है हाथों में शास्त्र और शास्त्र दोनों रहा है
सक्ती-
युवक पर जानलेवा हमला
डंडे से सिर पर किया हमला
5 लोगों ने मिलकर किया हमला
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ रेफर
घटना का वीडियो भी आया सामने
डभरा क्षेत्र के अटल चौक की घटना
मनेंद्रगढ़-
धोखाधड़ी के आरोपी कलाम अली गिरफ्तार
करीब 60 लाख रुपए लोगों से ठगे थे
पैसा डबल करने का दिया था झांसा
MP के अनूपपुर जिले आरोपी को पकड़ा
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
बीजापुर-
नक्सलियों ने की 2 युवकों की हत्या
पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्या
अर्जुन पुनेम और मोटू कुरसम की हत्या
सावनार में जनअदालत लगाकर की हत्या
नक्सलियों ने कुछ लोगों को पिटाई के बाद छोड़ा
गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार का मामला
मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं
सूत्रों के हवाले से खबर
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "भाजपा के विधायक दल ने कल मुझसे समय मांगा था मैंने उनको मिलने का समय दिया। हमने उनको विस्तार से समझाया कि किस तरह से भर्तियों के मामले के सारे अधिकार LG और केंद्र सरकार के पास है। बस मार्शल भी इस बात को जानते हैं। भाजपा के विधायक बस मार्शल को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे और झूठ बोल रहे थे कि ये काम चुनी हुई सरकार ने रोका है। आज भाजपा का पूरा विधायक दल बेनकाब हो गया। AAP की पूरी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि हमें जो फैसला लेने की जरूरत है वो हम लें लेंगे और जो LG ने कराना है वो भाजपा कराए। भाजपा LG साहब से कुछ भी कराने को तैयार नहीं है। भाजपा केवल राजनीति कर रही है...भाजपा के लोग एक बार भी LG के पास बोलने को तैयार नहीं थे कि इस प्रस्ताव को पास कर दें। जो काम हमारी सरकार को करना था हमने कर दिया अब बॉल भाजपा के पाले में हैं मेरी अपील है कि कैबिनेट ने पास कर दिया है अब भाजपा उनको नियुक्ति पत्र दिलाए।"
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "भाजपा के विधायक दल ने कल मुझसे समय मांगा था मैंने उनको मिलने का समय दिया। हमने उनको विस्तार से समझाया कि किस तरह से भर्तियों के मामले के सारे अधिकार LG और केंद्र सरकार के पास है। बस मार्शल भी इस बात को जानते हैं। भाजपा के विधायक बस… pic.twitter.com/laUoMDT15j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
अंबिकापुर-
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
मैनपाट के नर्मदापुर में 7 एकड़ शासकीय भूमि को कराया कब्जा मुक्त
मैनपाट में बनने वाले झंडा पार्क के पास किया गया था कब्जा
प्रशासन और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के मंत्री भाजपा विधायकों के साथ LG से मिलने उनके आवास पर पहुंचे लेकिन केवल दिल्ली की CM आतिशी और भाजपा विधायकों को LG आवास में प्रवेश की अनुमति दी गई। दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरत्र भारद्वाज ने बताया, "जितने भी भर्तियों के काम हैं वो LG के काम हैं। हमने कैबिनेट की बैठक बुलाकर कैबिनेट प्रस्ताव पास कराया कि 26 सितंबर को जो रेजोल्यूशन दिल्ली विधानसभा ने पास किया कि बस मार्शलों को पक्का किया जाए उसके लिए कैबिनेट ने LG से अनुरोध किया। बहुत मुश्किल से विजेंद्र गुप्ता(BJP विधायक) LG के घर तक आए हैं। अब सवाल ये है कि क्या आज भाजपा के लगाए हुए LG इन बस मार्शलों को बहाल करेंगे?..."
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार के मंत्री भाजपा विधायकों के साथ LG से मिलने उनके आवास पर पहुंचे लेकिन केवल दिल्ली की CM आतिशी और भाजपा विधायकों को LG आवास में प्रवेश की अनुमति दी गई।
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरत्र भारद्वाज ने बताया, "जितने भी… pic.twitter.com/hM1dhCVyYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
लाडवा, कुरुक्षेत्र: कांग्रेस की एक रैली में मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कथित छेड़छाड़ के प्रयास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह कांग्रेस के DNA में है। ये किसी का सम्मान नहीं करते। ये महिलाओं, दलित समाज, युवाओं, गरीबों का सम्मान नहीं करते...हमारी सरकार मजबूती से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी...(इसको लेकर) कोई आवेदन आता है तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे..."
#WATCH लाडवा, कुरुक्षेत्र: कांग्रेस की एक रैली में मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कथित छेड़छाड़ के प्रयास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह कांग्रेस के DNA में है। ये किसी का सम्मान नहीं करते। ये महिलाओं, दलित समाज, युवाओं, गरीबों का सम्मान नहीं करते...हमारी… pic.twitter.com/GY6yIzjuS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
दमोह, सिंग्रामपुर- आम सभा मे सीएम ने वन क्लिक से किया लाडली बहना योजना की राशि का आवंटन
सीएम ने तीन उप स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
147 लाख की लागत से कुसमी, दुगानी, जलौन ब्लॉक में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र
230 करोड रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण
32 लाख की लागत से सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी निवास
138 लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास
दमोह जिला में 5 करोड़ 47 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
लोहारीडीह कांड की सीबीआई जांच की मांग
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने की मांग
लोहारीडीह कांड के कई सवाल अब भी अनसुलझेः अमरजीत भगत
पुलिस जांच में सवालों के जवाब मिलने मुश्किल : अमरजीत भगत
सच्चाई सामने लाने सीबीआई को सौंपा जाए केस : अमरजीत भगत
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "हरियाणा में मतदान चल रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं, यह दिखा रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा पूरे देश में पिछड़ती जा रही है..."
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "हरियाणा में मतदान चल रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं, यह दिखा रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा पूरे देश में पिछड़ती जा रही है..." pic.twitter.com/vwJkiIMfan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
रायपुर
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता किया पलटवार
कहा पहले आप इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इन्वेस्टिगेशन करने दीजिए खुद इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मत बनिए
मैं पूछना चाहता हूं बिरनपुर में भुनेश्वर साहू को मारा गया उनके गृह मंत्री क्यों नहीं गए..?
कवर्धा में जब लोगों को पीटा गया तब मुख्यमंत्री क्यों नहीं गए तब तत्कालीन मुख्यमंत्री थे..?
कवर्धा में गांव में एक परिवार के बीच का झगड़ा
उसे शांत होने दीजिए इन्वेस्टिगेशन पूरा होगा
सभी मामलो पर जाँच होगी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी
रायपुर: कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा, "यह एक बड़ी सफलता है... हम कुछ दिनों से सुन रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 31 दिसंबर 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। यह एक अच्छा और बड़ा लक्ष्य है, जितनी जल्दी हम हिंसक विचारधाराओं को मुख्यधारा में शामिल करेंगे और आम लोगों की प्रगति, बेहतरी और विकास के लिए काम करेंगे उतना ही बेहतर होगा।"
#WATCH रायपुर: कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा, "यह एक बड़ी सफलता है... हम कुछ दिनों से सुन रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 31 दिसंबर 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। यह एक अच्छा और बड़ा लक्ष्य है, जितनी जल्दी हम हिंसक विचारधाराओं को… pic.twitter.com/S4iu4zh19e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
सक्ती -
फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति करने का मास्टर माइंड गिरफ्तार
SBI बैंक की फर्जी शाखा में कर्मचारियों की करता था फर्जी नियुक्ति
SBI का फर्जी बैंक संचालित करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा में खोला था फर्जी बैंक शाखा
बैंक मे नौकरी लगाने के नाम पर किया गया था लाखों का ठगी
SBI में नौकरी लगाने का झांसा देकर दिया जाता था ट्रेनिंग
ठगी के गिरोह में 8 अन्य आरोपियों के संलिप्तता का भी खुलासा
जबलपुर- मंत्री प्रहलाद पटेल कैबिनेट ब्रीफिंग
रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का होगा विस्तार
योजना में बढ़े हुए रकबे में भी मिलेट्स उतपादन का मिलेगा लाभ
किसानों को 0% दर पर लोन रहेंगे जारी
जैन आयोग में 2 वर्ष दिगम्बर 2 वर्ष श्वेतांबर जैन रहेंगे अध्यक्ष
दमोह में बनाई जाएगी एयर स्ट्रिप
मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए बनी मंत्री समिति
100 करोड़ की लागत से बनना है स्मारक और संग्रहालय
2.6% दर के साथ बेरोजगारी में सबसे नीचे
आज लाडली बहनों को 1574 करोड़ की राशि आज देंगे, 332 करोड़ सामाजिक सुरक्षा, 28 गैस सब्सिडी आज दी जा रही
रायपुर/नरायणपुर- दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली ऑपरेशन पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
निश्चित रूप से 30 से ज्यादा नक्सली ऑपरेशन के दौरान मारे गए है
टारगेट एनकाउंटर है, तो सेना को शुभकामनाएं
अमित शाह अचानक से नहीं आए,10 साल से हैं
कांग्रेस के समय से कैंप स्थापित है
उसी का नतीजा है,कांग्रेस सरकार ने बस्तर के लोगों के लिए काम किया
जिसका परिणाम आज मिल रहा है- दीपक बैज
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है, मैं जनता से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करता हूं... इस चुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी... हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सत्ता के लालच में संघर्ष कर रही है, इनके पास कोई विजन नहीं है। जनता इनका असली चेहरा जानती है... निश्चित तौर पर जनता प्रधानमंत्री मोदी की टीम को चुनेगी जो गरीबों, महिलाओं और किसानों को समर्पित है। परिवारवादी लोग हारेंगे और हमारी जीत होगी।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है, मैं जनता से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करता हूं... इस चुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी... हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सत्ता के लालच में… pic.twitter.com/tvG9z7Zm1k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
भोपाल
राजधानी से लगे जंगली इलाके मे तेंदुआ की दस्तक
इलाके में मादा तेंदुआ होने से दहशत का माहौल
सूचना पर मौके पर पहुचे वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव
मादा तेंदुआ और उसके 2 शावक जंगल मे मूवमेंट की मिली थी सूचना
एक शावक का वीडियो भी आया सामने
नजीराबाद वन परिक्षेत्र के मझेडा गांव मामला
मंडला- छतीसगढ़ में नक्सलियों पर एक्शन के बाद हाई अलर्ट
CRPF, हॉक फोर्स, SAF और पुलिस हाई अलर्ट पर
नक्सल प्रभावित वन क्षेत्रों में चलाया जा रहा सर्चिंग अभियान
इंदौर : बीआरटीएस को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बड़ा बयान
बीआरटीएस की उपयोगिता पर एक बार फिर पुनर्विचार करेंगे
बीआरटीएस पर लगातार पूल बनाने की योजना आ रही है, उच्च न्यायालय का फैसला भी आया जिसमे कमेटी बनाई गयी है
बीआरटीएस को लेकर सारे विषयो पर चर्चा करेंगे
बीआरटीएस को और कैसे मजबूत किया जाए, सर्वे के आधार पर यदि हटाना भी है तो सारे पक्ष खुले है, इस पर चर्चा की जाएगी
वाशिम, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया था, लेकिन आजादी के बाद बंजारा समुदाय की देखभाल करना और उन्हें उचित सम्मान देना देश की जिम्मेदारी थी। उस समय कांग्रेस की नीतियों ने इस समुदाय को मुख्यधारा से अलग रखा। आजादी के बाद जिस परिवार ने कांग्रेस पार्टी को संभाला, उसकी मानसिकता शुरू से ही विदेशी थी। अंग्रेजी सरकार की तरह यह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता। उन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक ही परिवार का शासन होना चाहिए, क्योंकि यह अधिकार उन्हें अंग्रेज देकर गए थे..."
#WATCH वाशिम, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार ने इस पूरे समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया था, लेकिन आजादी के बाद बंजारा समुदाय की देखभाल करना और उन्हें उचित सम्मान देना देश की जिम्मेदारी थी। उस समय कांग्रेस की नीतियों ने इस… pic.twitter.com/HUgr0gHQIb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
नृसिंहानंद के विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पहुंचे पुलिस कमिश्नर के पास
आरिफ मसूद का बयान, कहा - हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है
महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है,देश मे नवरात्रि का पर्व चल रहा है
ऐसी अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है
लोग सावधान रहें इनकी बातों में न आएं - मसूद
MP में जलजीवन मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर सियासत गरमाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने X पर MP के CM मोहन यादव के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को लिखे खत को पोस्ट करते हुए PM मोदी पर कसा तंज
अगस्त 2019 में,नॉन बॉयोलोजिकल PM ने बड़ी धूमधाम से जल जीवन मिशन की घोषणा की,जिसमें मार्च 2024 तक देश के सभी घरों में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया
MP में राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 7,671.6 करोड़ का बजट रखा, लेकिन केंद्र सरकार ने केवल 4044.7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया
काम रुका हुआ है और देश भर में हजारों करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है
इस मामले पर मध्य प्रदेश के सीएम समेत कई मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है
जल जीवन मिशन में बहुत बड़ा कुप्रबंधन हुआ है - जयराम रमेश
IBC24 ने पड़ताल में जल जीवन मिशन की खामियों को किया था Expose
रायपुर
सीएम साय ने संबोधन में कहा
मैं सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हुआ
युवाओं को यदि अग्निवीर बनाने का मौका मिले तो अवश्य जाए
बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 32 नक्सलियों को देर कर दिया
जवानों को बधाई देता हूं
बस्तर में आ रहे बदलाव इस बात का संकेत है कि बस्तर के युवा सेना से जुड़ कर नक्सलियों का संघार कर रहे है
बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा करता हूं
अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा सशस्त्र सैन्य समारोह
गर्मी के मद्दे नजर सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 10 बजे तक कार्यक्रम का सकते है
प्रति वर्ष इस तरह का कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी पत्नी संगीता फोगाट के साथ मतदान किया.. कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "आज हमने मतदान किया है। मैं सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और पिछले 10 वर्षों में हुए अत्याचारों और बेरोजगारी को ध्यान में रखें... 2009 से 2014 तक सत्ता में रही सरकार और पिछले 10 सालों में पहलवानों, जवानों और किसानों की दशा और दिशा को ध्यान में रखते हुए वोट करें... मैं अपने किसान भाइयों के लिए जितना कर सकता हूं, उतना करने की कोशिश करूंगा।"
#WATCH झज्जर, हरियाणा: कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "आज हमने मतदान किया है। मैं सभी हरियाणा वासियों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और पिछले 10 वर्षों में हुए अत्याचारों और बेरोजगारी को ध्यान में रखें... 2009 से 2014 तक सत्ता में रही… https://t.co/BX4vBmQrBA pic.twitter.com/rTMUxcyYGf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
भिवानी, हरियाणा: भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि बाहर आएं और मतदान करें क्योंकि आपके वोट से ही प्रदेश का भविष्य तय होता है..."
#WATCH भिवानी, हरियाणा: भिवानी महेंद्रगढ़ भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि बाहर आएं और मतदान करें क्योंकि आपके वोट से ही प्रदेश का भविष्य तय होता है..." pic.twitter.com/rqnbfuTES9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
दमोह- सिंग्रामपुर पहुंचे वन मंत्री रामनिवास गौतम का बयान
रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनकी जीवन गाथा सभी तक पहुंचाएगी कैबिनेट
ग्राम पंचायत स्तर पर कैबिनेट की बैठक गांधी जी के ग्राम सुराज की दिशा में कदम
जो समाज अपने इतिहास को याद रखता है उसका ही भविष्य होता है उज्ज्वल
दमोह- सिंग्रामपुर पहुंचे CM मोहन यादव
कुछ ही देर में पहुंचेंगे रानी दुर्गावती के प्रतिमा स्थल
रानी की 500वी जयंती पर करेंगे प्रतिमा पर माल्यार्पण
जबलपुर- कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान
मध्यप्रदेश में काम कर रही डबल इंजन की नमो सरकार
नमो मतलब नरेंद्र मोदी और मोहन यादव की डबल इंजन सरकार
सिंग्रामपुर को दुनिया की नजरों में लाने की मध्य प्रदेश सरकार की सोच है
आने वाले समय में सिंग्रामपुर को पर्यटन के लिए पहचाना जाएगा
पर्यटन बढ़ेगा तो देश में रोजगार बढ़ेगा और इसका लाभ भी क्षेत्रीय जनता को मिलेगा
हरियाणा चुनाव में किया भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा
राहुल गांधी पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने साधा निशाना
जो लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा होते हैं उनको जमीनी स्थिति पता नहीं होती,
वह कह रहे हैं की जलेबी की फैक्ट्री लगा रहे हैं अच्छा हुआ कि उन्होंने यह नहीं कहा कि जलेबी खेतों में पैदा होती है
मुरैना-
लंबी बीमारी के चलते BSF जवान की हुई मौत
जवान के अंतिम संस्कार के लिए गांव में नहीं मिली जमीन
झाड़ियां के बीच में करना पड़ा जवान का अंतिम संस्कार
मुक्ति धाम की जमीन पर पूर्व सरपंच ने किया है कब्जा
ग्रामीण कई बार कर चुके हैं राजस्व विभाग को शिकायत
पहाड़गढ़ ब्लॉक के नरसिंहपुरा गांव का मामला
कांकेर-
नरहरपुर ब्लॉक के बनसागर गांव में डायरिया का प्रकोप
2 बुजुर्गो की डायरिया से मौत
गांव में 12 लोग डायरिया से पीड़ित
अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया शिविर
दमोह- सिंग्रामपुर कैबिनेट में आदिवासी ग्रामीण संस्कृति की छाप
बैठक के बाद ज़मीन पर बैठकर भोजन करेंगे CM और मंत्री
कैबिनेट स्थल पर तैयार किया गया ग्राम पंचायत मॉडल
CM और मंत्रियों के भोजन मेन्यू में मिलेट्स के पकवान
पीलीभीत- पुलिस ने पीड़ित की नहीं सुनी फरियाद,आत्मदाह करने पहुँचा विधानसभा
दबंगो ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ की घटना को दिया अंजाम
आरोपी की नही हुई गिरफ्तारी,आरोपी दे रहे थे जान से मारने की धमकी
पीड़ित परिवार पहुँचा आत्म दाह करने विधानसभा लखनऊ
पुलिस कस्टडी में होने के बाद पीड़ित के लड़के का रेलबे हाल्ट शेरगंज पर लटका मिला शव परिजनों का आरोप
पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपियों को नही किया गिरफ्तार
आरोपी खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी पीड़ित परिवार ने विधानसभा जाकर आत्म दाह का प्रयास
पीलीभीत पुलिस ने देर रात पीड़ित परिवार को लखनऊ के थाना हजरतगंज से लाकर बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव जोगीठेर छोड़ा
दमोह - सिंग्रामपुर कैबिनेट में पहुंचे मंत्री लखन पटेल का बयान
गांव गरीब मजदूर किसान की सरकार है मोहन सरकार
सिंग्रामपुर जैसी पंचायत में कैबिनेट बैठक रच रही इतिहास
लोगों का जीवन बदलने वाले होंगे कैबिनेट के फैसले
कैबिनेट से जो अमृत निकलेगा वो सबका उत्थान करेगा..
कांग्रेस 20 साल से कह रही कर्ज़ में सरकार
हकीकत यही कि बीमारु राज्य से निकलकर विकसित हो रहा प्रदेश
दमोह-सिंग्रामपुर में कैबिनेट मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू
पर्यटन धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बयान
सिंग्रामपुर कैबिनेट रानी दुर्गावती के प्रति सबसे बड़ा सम्मान
बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार
संभावनाएं
आज सिंग्रामपुर कैबिनेट में होंगे बड़े फैसले
हताश निराश कांग्रेस कंपास आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं
भोपाल
FIR के खिलाफ अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा
लाठीचार्ज और FIR के खिलाफ ज्ञापन देंगे अतिथि
पूरे FIR और लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन देंगे अतिथि शिक्षक
दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
जबलपुर@जनजातीय मंत्री विजय शाह का बयान
रानी दुर्गावती के बारे कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने रानी दुर्गावती की 500 जन्म जयंती को विराट स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया है
शाम तक रानी दुर्गावती जी के नाम पर ऐसी ऐसी योजनाएं ला रहे है,जिससे समाज,प्रदेश और देश का भला होगा
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, "इनेलो हरियाणा में सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) यहां से अच्छे अंतर से जीतेंगे।"
#WATCH | Sirsa: Former Haryana CM and INLD chief Om Prakash Chautala says, "INLD will form govt in Haryana and Aditya Chautala (INLD candidate from Dabwali constituency) will win from here with a good margin."#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/iLwIDh7c8y
— ANI (@ANI) October 5, 2024
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया MITS कॉलेज पहुंचे,
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर किया माल्यार्पण,
कॉलेज की बोर्ड मीटिंग में सिंधिया हुए शामिल, सिंधिया के साथ में महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद,
सिंधिया बोले... 14 साल का हमारा सूखे का वातावरण कल खत्म होने वाला है,
कल एक नया उदय क्रिकेट के क्षेत्र होने वाला है,
मुझे विश्वास है, एक रोमांचक मैच होगा,
क्योंकि स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है,
दोनों टीमों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने वाली राहुल गांधी के संविधान बचाओ सभा को लेकर भी बयान...
हमें देश को बनाना है, उनके यहां तो बात की जाती है आरक्षण समाप्त करने की...
कहते है, देश में किसी को स्वतंत्रता नहीं है,
जब भारत का उदय विश्व पटल पर हो रहा है, मुझे लगता है...
कांग्रेस को अपने नेतृत्व को अपनी अंतरात्मा में देखना चाहिए, उनकी पार्टी के क्या कमी है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
टीकमगढ़-
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने दुर्गा पंडालों का किया भ्रमण
प्राचीन छोटी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की
खटकायना मोहल्ला के पंडाल में मां काली की आरती की
केंद्रीय मंत्री ने शांति और सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील
ग्वालियर-
कांग्रेस नेता लाला यादव की गुंडागर्दी
पुरानी रंजिश के चलते युवक की कार में की तोड़फोड़
तोड़फोड़ की घटना CCTV में कैद
पड़ाव थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
अंबिकापुर-
डीजे बजाकर लौट रहे युवक से चाकू की नोक पर लूट,
आधा दर्जन बदमाशों ने युवकों का रास्ता रोक जमकर की पिटाई
चाकू अड़ाकर युवकों के पास रखे रुपए लूटकर फरार हो गए बदमाश
ग्राम सुंदरपुर लोधीमा का रहने वाला युवक
देर रात बाइक से घर लौटते समय बदमाशो ने की लूटपाट
सक्ती-
काम के एवज में रिश्वत लेने वाले बाबू निलंबित
जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ था बाबू वेंकेटेश्वर वर्मा
जैजैपुर जनपद पंचायत में रिश्वत लेते हुआ था वीडियो वायरल
ग्राम पंचायत बर्रा में CC रोड के चेक जारी करने मांगे थे पैसे
जनपद पंचायत CEO जैजैपुर ने किया निलंबित
दिल्ली-
आतंकी फंडिंग को लेकर NIA का बड़ा एक्शन
जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में रेड
NIA ने करीब 22 ठिकानों पर एक साथ की रेड
ग्वालियर-
कांग्रेस नेता लाला यादव की गुंडागर्दी
पुरानी रंजिश के चलते युवक की कार में की तोड़फोड़
तोड़फोड़ की घटना CCTV में कैद
पड़ाव थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
अंबिकापुर-
डीजे बजाकर लौट रहे युवक से चाकू की नोक पर लूट,
आधा दर्जन बदमाशों ने युवकों का रास्ता रोक जमकर की पिटाई
चाकू अड़ाकर युवकों के पास रखे रुपए लूटकर फरार हो गए बदमाश
ग्राम सुंदरपुर लोधीमा का रहने वाला युवक
देर रात बाइक से घर लौटते समय बदमाशो ने की लूटपाट
सक्ती-
काम के एवज में रिश्वत लेने वाले बाबू निलंबित
जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ था बाबू वेंकेटेश्वर वर्मा
जैजैपुर जनपद पंचायत में रिश्वत लेते हुआ था वीडियो वायरल
ग्राम पंचायत बर्रा में CC रोड के चेक जारी करने मांगे थे पैसे
जनपद पंचायत CEO जैजैपुर ने किया निलंबित
दिल्ली-
आतंकी फंडिंग को लेकर NIA का बड़ा एक्शन
जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में रेड
NIA ने करीब 22 ठिकानों पर एक साथ की रेड
कुपवाड़ा-अपडेट
मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
गुगलधार इलाके में चल रहा था एनकाउंटर
सुरक्षाबलों को मिला था आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट
इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
अम्बिकापुर-
नवरात्र का तीसरा दिन आज
माता के चंद्रघंटा रूप की हो रही पूजा
माँ महामाया मंदिर में लगी भक्तों की कतार
सरगुजा की आराध्य देवी है माँ महामाया
इंदौर : क्लॉथ मार्केट में कपडे की दुकान में लगी आग
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची मौके पर
दुकान की तीसरी मंजिल से अभी भी दिख रहा धुआं
दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर
पेंड्रा-
मधुमक्खियों के काटने से बुजुर्ग की मौत
गांव के पास स्थित बांध में नाहने गया था बुजुर्ग
मरवाही के उसाढ गांव का मामला
मंदसौर-
दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे में हादसा
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
ड्राइवर और हेल्पर फंसे, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
सीतामऊ थाना क्षेत्र का मामला
बैकुंठपुर-
साले ने धारदार हथियार से की जीजा की हत्या
पारिवारिक विवाद के चलते की हत्या
खड़गवां के छोटे साल्ही गांव की घटना
बचरापोड़ी पुलिस जांच में जुटी
दंतेवाड़ा-अपडेट
थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के शव बरामद
31 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि
सर्च अभियान जारी, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
मुठभेड़ स्थल से 30 से ज्यादा हथियार बरामद
नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुई मुठभेड़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को लेंगे बैठक
नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की लेंगे बैठक
बैठक में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय होंगे शामिल
नक्सल प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधि, गृह सचिव, आईबी चीफ, अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, एनआईए डीजी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल होंगे
#WATCH भिवानी, हरियाणा: तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी और भाजपा सांसद किरण चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।#HaryanaElelction pic.twitter.com/WbT5HxawYf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024