Naxalism will be eradicated from the country by 21 March 2026

HM Amit Shah on Naxalism: ’21 मार्च 2026 तक देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद’, राजयसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया अपना दावा

HM Amit Shah on Naxalism: गृह मंत्री शाह ने कहा कि, देश से नक्सलवाद को 21 मार्च 2026 तक पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 04:28 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गृह मंत्री शाह ने कहा कि, देश से नक्सलवाद को 21 मार्च 2026 तक पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
  • गृह मंत्री ने संसद में बताया कि सरकार की लगातार कोशिशों का ही नतीजा है कि कई नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।
  • गृह मंत्री के मुताबिक, सरकार की 'विकास और विश्वास' की नीति रंग ला रही है।

नई दिल्ली: HM Amit Shah on Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजयसभा में एक बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि, देश से नक्सलवाद को 21 मार्च 2026 तक पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। गृह मंत्री शाह ने बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कें, बैंक, एटीएम और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं बढ़ा रही है। गृह मंत्री ने संसद में बताया कि सरकार की लगातार कोशिशों का ही नतीजा है कि कई नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने असम जैसे राज्यों में चरमपंथी संगठनों के साथ शांति समझौते भी किए हैं, जिससे उग्रवाद को खत्म करने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें: Nand Kumar Gurjar News: भाजपा विधायक ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है’.. जानें किसने CM योगी के खिलाफ ही खोल दिया मोर्चा

गृह मंत्री ने बताया कैसे खत्म होगा नक्सलवाद

HM Amit Shah on Naxalism: गृह मंत्री के मुताबिक, सरकार की ‘विकास और विश्वास’ की नीति रंग ला रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों की तुलना में मोदी सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाई है और वहां के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bhopal Dr. Death Case: हत्या या आत्महत्या.. घर में संदिग्ध हालातों में मिला महिला डॉक्टर का शव, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी 

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई जारी

HM Amit Shah on Naxalism: हाल ही में छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को ढेर किया है और उनके बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया है। शाह का दावा है कि अगले दो सालों में नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में अब यह देखने की उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या सच में 2026 तक नक्सलवाद का अंत हो पाएगा या नहीं?