नवनीत राणा का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे को पिता के कारण मिली सत्ता, शासन कैसे किया जाता है फडणवीस से सीखे

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तकरार बढ़ते जा रही है। सांसद राणा ने एक बार फिर उद्धव

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तकरार बढ़ते जा रही है। सांसद राणा ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्ट के नेता से सरकार चलाने की सीख लेने की सलाह दी है। उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उद्धव ठाकरे की तुलना की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : सीएम भूपेश के सूरजपुर से टेकऑफ होते ही हटाए गए जिला पंचायत के सीईओ राहुल देव, लीना कोसम को मिली जिम्मेदारी

उद्धव ठाकरे को पिता के कारण मिली सत्ता

नवनीत राणा ने सोमवार को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को अपने पिता के कारण सत्ता मिली है। उन्हें देवेंद्र फडणवीस से सीखना चाहिए की शासन कैसे किया जाता है। जेल से बाहर आने के उन्होंने कहा था कि वह जेल में हुए गलत व्यवहार के मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने उठाएंगी। सांसद राणा को रविवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। हाल ही में उन्हें मुंबई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।

यह भी पढ़े : WHO के कोरोना से मौत के आंकड़ें गलत! चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है षड्यंत्र 

मेरे साथ क्या हुआ दिल्ली में बताउंगी

नवनीत राणा ने कहा कि, मैं आज दिल्ली जाउंगी। लॉक अप से लेकर जेल तक मेरे साथ क्या-क्या हुआ, मेरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को कैसे अनदेखा किया गया ये सब मैं दिल्ली में बताउंगी। महाराष्ट्र में जेल जाने वाली मैं पहली महिला प्रतिनिधि बनी। मेरे पति और मेरे साथ जो हुआ वह अन्याय था। सांसद राणा ने यह भी कहा कि शिवसेना प्रमुख को दूसरों को उपदेश नहीं देना चाहिए, जब उन्होंने खुद सत्ता के लिए भाजपा की ‘पीठ में छुरा घोंपा’ था।