Navjot singh Sidhu on dharna demanding action against Ashish Mishra

भूख हड़ताल पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- जब तक अजय मिश्रा के बेटे पर कार्रवाई नहीं होती जारी रहेगा अनशन

भूख हड़ताल पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू! Navjot singh Sidhu on dharna demanding action against Minister of State for Home Affairs's son

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: October 8, 2021 8:47 pm IST

लखीमपुर: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपी पुत्र के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की मांग को लेकर निघासन में मौन धरने पर बैठ गये। लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों से मिलने आए सिद्धू ने घटना में मारे गये पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को सांत्वना दी और निघासन स्थित उनके घर के सामने शुक्रवार को शाम सवा छह बजे के करीब मौन धरने पर बैठ गये।

Read More: सीएम के विशेष सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने धमतरी जिले के गौठानों का किया निरीक्षण, सीईओ सहित दो नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

इससे पहले सिद्धू ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘एविडेंस (साक्ष्य) है, वीडियो है, एफआईआर में नाम है, आई विटनेस (चश्मदीद गवाह) कह रहा है कि मैंने देखा, एफआईआर में उसका पूरा उल्लेख है तो फिर गिरफ़्तारी इसलिए नहीं हो रही है कि मंत्री जी के बेटे हैं।’’ निघासन आए सिद्धू ने मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी तक मौन धारण किया है। उन्होंने कहा मौन धारण करने से पहले कहा, ” जब तक मिश्रा के बेटे पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा और इसके बाद मैं मौन हूं, कोई बात नहीं करूंगा।” इस बीच प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर कांग्रेस नेता को मनाने की कोशिश करते देखे गये।

Read More: भाजपा ने जारी की किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची, देखिए किन नेताओं को मिला मौका

इससे पहले लखीमपुर हिंसा में ही मारे गये 20 वर्षीय लवप्रीत सिंह के परिजनों को उनके चौकड़ा स्थित निवास पर शुक्रवार को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा था, ‘‘बहुत हुआ, आज अगर आप किसान आंदोलन को देखेंगे तो विश्वास उठ गया है इस सिस्टम (व्यवस्था) पर से। किसान भाइयों का भी विश्वास उठ गया है। मैंने तब भी मांग की थी क्योंकि एफआईआर में नाम है और चश्मदीद गवाह है, मंत्री जी के बेटे को जांच का सामना करना चाहिए नहीं तो गिरफ्तार होना चाहिए। पुलिस अगर चाहे तो बाल की खाल निकाल सकती है।’ सिद्धू ने सवाल उठाया ‘लेकिन क्यों नजरअंदाज हो रहा है, यह समझ में नहीं आ रहा है, नैतिक बल खोते जा रहे हैं, किरदार लुप्त होते जा रहे हैं, सवाल विश्वास का है।’ उन्होंने मानवीय संवेदना की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘ मैं आ रहा था तो सड़क पर एक बछड़ा आ गया, दो बार ब्रेक लगी, हाय तौबा हो गई और वह बच गया, लेकिन गाड़ी से रौंदते हुए चले जाना यह कहां की इंसानियत है, यह कोई हैवान कर सकता है।’’

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगा 4 लाख रुपए! सरकार ने दिया एक और मौका

पंजाब के कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ प्रियंका (गांधी वाड्रा) और राहुल (गांधी) से प्रेरित होकर मैं यहां आया हूं और जो देखा है, जो सुना है वह दिल दहलाने वाला है। एक जघन्य अपराध की गाथा है, पूरा हिंदुस्तान आज न्याय की गुहार लगा रहा है।’ लखीमपुर की घटना को उन्होंने भाजपा सरकार के माथे पर कलंक करार देते हुए कहा, ‘‘मेरा सियासी जीवन 17 साल का हो गया और मेरे लिए संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है। संविधान के जज्बे को, जम्हूरियत को, इंसाफ को कत्ल करने का एक प्रयास है। इंसाफ दोहरा मापदंड नहीं अपना सकता है।’

Read More: Airtel का शानदार ऑफर, इन कंपनियों का स्मार्ट फोन खरीदने पर मिलेगा 6000 रुपए कैशबैक

सरकार द्वारा मारे गये किसानों के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मानवीय जीवन का कोई पैसों से मूल्य नहीं लगा सकता, इसकी भरपाई नहीं हो सकती है, मैं लवप्रीत जी के पिताजी से बात कर रहा था। यहां भी वही भावना दोहराई गई। उन्होंने (लवप्रीत के पिता) कहा कि मैं और मेरी बेटी इंसाफ चाहते हैं, नहीं चाहिए हमें पैसा।’ गौरतलब है कि पिछले रविवार (तीन अक्टूबर) को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष का नाम भी है। आशीष को शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन अभी तक वह पेश नहीं हुए हैं।

Read More: मस्जिद में बम धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत, मची अफरातफरी

 
Flowers