नईदिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू को अकेले पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सिद्धू अगर जत्तथे के साथ जाते हैं तो उनको जाने की अनुमति होगी लेकिन अगर सिद्दू जत्थे के साथ नहीं जाते हैं तो उनको जाने की अनुमति नहीं है। विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है कि जो भारतीय जत्था जा रहा है, उसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें — वकील-पुलिस विवाद के विरोध में हड़ताल का ऐलान, गुरुवार को न्यायालय में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता
गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से तीन दिन पहले यह समारोह आयोजित होगा। इमरान खान सरकार द्वारा नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन में भाग लेने के लिए सिद्धू को आमंत्रित किया गया है। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान से निमंत्रण स्वीकार करने के बाद पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी मंजूरी मांगी थी।
यह भी पढ़ें — नई औद्योगिक नीति पर सेमिनार, सीएम ने उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश का मार्केट बढ़िया है आप पीएम को पत्र लिखें
सिद्धू ने अपने पत्र में लिखा था, “एक विनम्र सिख के रूप में हमारे महान गुरु बाबा नानक को इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करना और हमारी जड़ों से जुड़ना एक महान सम्मान होगा। इसलिए मुझे इस शुभ अवसर के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें — पुलिस-नक्सलियों में फायरिंग, कैम्प से जब्त की गई नक्सली सामग्री
वहीं करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ही क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान के होर्डिंग्स लगाकर असली हीरो बताया गया है। दोनों को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को भारतीय क्षेत्र से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘असली नायक’ बताया गया है। हालांकि, नगर निगम ने कुछ घंटों के भीतर होर्डिंग्स हटवा दिए।
यह भी पढ़ें — विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसम्बर तक, पक्ष और विपक्ष ने लगाए 961 सवाल
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/tf_XQa0I3zQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>