नई दिल्ली । नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पूर्व क्रिकेटर जल्द ही जेल से रिहा हो सकते है। सिद्धू रोडरेज के 34 साल पुराने मामले में एक साल की सजा काट कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब तक साढ़े 6 महीने की सजा काट चुके हैं। नियमों के मुताबिक सिद्धू के लिए रिहाई से जुड़े सभी कारक उनके पक्ष में हैं।
जेल में किसी भी तरह के जुर्म न शामिल न होने और जेल नियमों का पालन करने वालों को रिहा करने के नामों की लिस्ट मांगी गई थी, जिसके बाद जेल प्रबंधकों ने सिद्धू का नाम भेजा था। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : 41 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, एक साथ बदले गए 3 थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी