कौन कोरोना संक्रमित होगा और किसकी कोरोना से मौत होगी, सब भगवान के सुपर कंप्यूटर में फिक्स, इस राज्य के मं​त्री का अनोखा बयान

कौन कोरोना संक्रमित होगा और किसकी कोरोना से मौत होगी, सब भगवान के सुपर कंप्यूटर में फिक्स! Nature has decided who would get infected, who won’t & who would be taken away from Earth: Assam Minister Chandra Mohan Patowary

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

दिसपुर: कोरोना संक्रमण में राहत के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर केरल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बीते कुछ दिनों से केरल सहित कई राज्यों में मरीजों की की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इन सब के बीच असम के परिवहन मंत्री का कोरोना के मामलों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: बड़ी खबर : प्रदेश में 3 परीक्षाओं को किया गया निरस्त, गृहमंत्री मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

कोविड-19 पीड़ितों को मदद पहुंचाने वाले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने कहा कि कोरोना भगवान की कंप्यूटर से बनी हुई ​बीमारी है। प्रकृति ने तय किया है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं होगा और किसे पृथ्वी से दूर ले जाया जाएगा। यह भगवान के सुपर कंप्यूटर से हो रहा है, जो मानव निर्मित नहीं है। कंप्यूटर ने ही 2 फीसदी मृत्यु दर के साथ कोरोना वायरस को पृथ्वी पर भेजने का फैसला किया।

Read More: इन 12 एक्टर-एक्ट्रेस तक पहुंची ड्रग्स मामले के जांच की आंच, दो कलाकारों के नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान