Scam allegations against CM Biswa’s wife: नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके इस ट्वीट ने असम की राजनीति में गरमाहट ला दी है। दरअसल सुप्रिया ने आज सुबह एक ट्वीट करते हुए असम की मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी पर घोटाले के आरोप लगाए है। इतना ही नहीं साथ में उन्होंने एपने ट्वीटर अकाउंट हेडल पर एक फोटो भी पोस्ट शेयर की है जिसमें किसान सम्पदा योजना के तहत 10 करोड़ रुपए डकारने का आरोप लगाया है। हालांकि IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Scam allegations against CM Biswa’s wife: श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा कि- नफ़रत और ज़हर उगलने के अलावा विपक्ष को अपनी पुलिस से आतंकित करने के नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्व सरमा जी के कारनामे तो उनसे भी चार हाथ आगे हैं!
▪️उनकी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा पर ‘किसान सम्पदा योजना’ के तहत 10 करोड़ रुपये की क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी डकार लेने का गंभीर आरोप है।
▪️रिपोर्ट के अनुसार भुइयां की कंपनी ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट’ ने कलियाबोर मौजा में लगभग 10 एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी।
▪️कृषि भूखंड को कुछ ही महीनों में औद्योगिक भूमि में बदल दिया गया और प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट ने फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन दिया और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने 10 नवंबर 2022 को कंपनी को 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे दी.
स्कीम शुरू हुई थी देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए, वो तो होने से रहा – फ़ायदा हिमंत बिस्व सरमा उठा रहे हैं! अब इन काग़ज़ों को कैसे झुठलाइयेगा?
ये भी पढ़ें- Cylinder in Rs.450: लाडली बहनों को कैसे मिलेंगे गैस सिलेंडर रिफिल के 450 रुपए? जानें पात्रता, ये दस्तावेज जरूरी
ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit Plan B: पीएम मोदी के बीना दौरे का प्लान B, इस वजह से प्रशासन की दूसरी तैयारी
नफ़रत और ज़हर उगलने के अलावा विपक्ष को अपनी पुलिस से आतंकित करने के नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले असम के मुख्यमंत्री श्री हिमन्त बिस्व सरमा जी के कारनामे तो उनसे भी चार हाथ आगे हैं!
▪️उनकी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा पर ‘किसान सम्पदा योजना’ के तहत 10 करोड़ रुपये की… pic.twitter.com/stzY1kDDb1
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 14, 2023
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
32 mins agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
38 mins ago