राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों का ‘सम्मानजनक तरीके से रखरखाव’ किया जाए : मुख्यमंत्री गुप्ता

राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों का 'सम्मानजनक तरीके से रखरखाव' किया जाए : मुख्यमंत्री गुप्ता

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के ‘‘सम्मानजनक तरीके से रखरखाव’’ के संबंध में निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थापित प्रोटोकॉल और नियमों के अनुसार हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के प्रति उचित शिष्टाचार और सम्मान बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया जाता है।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सभी स्थापना स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज और उसके आसपास के क्षेत्रों की गरिमापूर्ण ढंग से देखभाल और सावधानीपूर्वक रखरखाव का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाएं हमारे गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका रखरखाव न केवल हमारा कर्तव्य है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और देशभक्ति का स्रोत भी है। राष्ट्रीय ध्वज और प्रतिमाओं का सम्मान करना और उनके संरक्षण में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।’’

गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने शहर में कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये लेकिन उनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर स्थिति दयनीय है और इसी तरह पिछली सरकार ने हमारे राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों के रखरखाव पर भी ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्देश में विशेष रूप से उन मूर्तियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया जो क्षतिग्रस्त या खराब हो गई हैं, तथा उन्हें उचित सम्मान के साथ मरम्मत करने या आवश्यकता पड़ने पर बदलने की आवश्यकता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का आदेश जारी किया गया है तथा 30 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।’’

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र