भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 छात्रों और युवाओं को आधुनिक तथा सशक्त भारत के निर्माण के लिए तैयार करने में मदद करेगी।
माझी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि यह नीति मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करने और प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
माझी ने कहा कि एनईपी अगले शैक्षणिक वर्ष से ओडिशा में लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ शिक्षा प्रदान करने में प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाया जाएगा। प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना हमारी शैक्षणिक प्रणाली का अभिन्न अंग बन जाएगा।’’
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने में ओडिशा पूरे देश के लिए एक आदर्श बनने जा रहा है।
प्रधान ने कहा कि केंद्र और ओडिशा सरकार दोनों इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद एनईपी को अक्षरशः लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश