नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के लिए नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के लिए नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 12:40 AM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 12:40 AM IST

श्रीनगर, पांच अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में यति नरसिंहानंद की टिप्पणी की शनिवार को निंदा की और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि विवादास्पद पुजारी ने मुसलमानों की भावनाओं को ‘‘गहरी ठेस’’ पहुंचाई है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना स्थित एक मंदिर के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ एक बार फिर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनकी टिप्पणियों के विरोध में गाजियाबाद और अन्य राज्यों में प्रदर्शन हुए हैं।

कश्मीर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के संगठन मुत्तहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) ने भी महंत नरसिंहानंद की टिप्पणी की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा, ‘उन्होंने भारत और दुनिया भर में मुसलमानों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।’

उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल धार्मिक सद्भाव और सहिष्णुता को लेकर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं, बल्कि सांप्रदायिक तनाव की वजह भी बनती हैं।

उन्होंने नरसिंहानंद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश