गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’, सोशल मीडिया में सर्वाधिक तस्वीरें की गईं पोस्ट

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में किया गया दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को गंगा उत्सव 2021 के पहले दिन हस्तलिखित नोट की सर्वाधिक संख्या में तस्वीरें एक घंटे में फेसबुक पर अपलोड किये जाने को लेकर ‘गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में दर्ज कर लिया गया।

read more: धनतेरस से एक दिन पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गंगा पर फेसबुक पर अपना संदेश पोस्ट किया, जिसके बाद गिनिज रिकार्ड के लिए गतिविधियां व्यापक स्तर पर लोगों के लिए शुरू हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गतिविधि के एक घंटे की अवधि के दौरान लाखों प्रविष्टियां दर्ज की गई। सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायी है। कई लोगों ने कार्यक्रम के फेसबुक पेज पर खुद से तैयार की गई अपनी साहित्यिक रचनाएं पोस्ट की।’’

read more: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ग्लास्गो में जलवायु सम्मेलन का उद्घाटन किया

अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन गंगा पुनर्जीवन पर जागरूकता फैलाने और गंगा उत्सव का दायरा बढ़ाने के लिए किया गया।