Jammu-Kashmir: जम्‍मू कश्‍मीर के सभी स्कूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य, आतंकियों के डर से बंद हो चुका था प्रार्थना…

National anthem is mandatory in Jammu and Kashmir: जम्‍मू कश्‍मीर के सभी सकूलों में राष्‍ट्रगान अनिवार्य, आतंकियों के डर से बंद हो चूका था प्रार्थना...

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 05:43 PM IST

Jammu and Kashmir: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक परिपत्र जारी करते हुए सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुबह की कक्षाओं को एक समान बनाएं और इसकी शुरूआत राष्ट्रगान से करें। बुधवार को जारी परिपत्र में कहा गया, ‘मानक शिष्टाचार के अनुसार सुबह अध्ययन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ ही होनी चाहिए।’ विभाग ने कहा कि सुबह की कक्षाएं छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना पैदा करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई हैं।

Read more: Lekhpal Rishwat Video Viral: योगी सरकार को पलीता लगा रहे लेखपाल, रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल… 

Jammu and Kashmir: जारी किए गए परिपत्र में स्कूलों के लिए 16 कदम सुझाए गए हैं, जिनमें कहा गया है, ‘ कक्षाएं नैतिक अखंडता, साझा समुदाय और मानसिक शांति के मूल्यों को पोषित करने के लिए मंच के रूप में काम करती हैं। हालांकि, यह देखा गया है कि इस तरह की महत्वपूर्ण परंपरा का केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्कूलों में समान रूप से निर्वाह नहीं किया जा रहा है।’ इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सुझाव दिया है कि अतिथि वक्ताओं को आमंत्रित करना, पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना आदि स्कूलों में बच्चों के लिए मददगार हो सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp