राष्ट्र ने महाकवि भारती को याद किया; मोदी, स्टालिन ने श्रद्धांजलि दी

राष्ट्र ने महाकवि भारती को याद किया; मोदी, स्टालिन ने श्रद्धांजलि दी

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 03:10 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 3:10 pm IST

चेन्नई, 11 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और प्रदेश के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी 143वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती की रचनाओं का संग्रह जारी करते हुए वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक समृद्ध भारत और हर व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए उनका दृष्टिकोण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’’

पीएमओ इंडिया ने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘महाकवि भारती जी की साहित्यिक रचनायें तमिल भाषा का खजाना हैं।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारती को आधुनिक तमिल साहित्य का जनक बताया और कहा कि उन्होंने अपने प्रखर ज्ञान से देश के स्वतंत्रता संग्राम का मार्ग प्रशस्त किया और समाज को उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए सुधार किया।

तमिलनाडु के राज्यपाल रवि ने यहां राजभवन में उनकी प्रतिमा के पास स्थापित प्रतिष्ठित कवि की सुसज्जित तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक औपचारिक जुलूस में ‘जथी पल्लकु’ (कवि की प्रतिमा के साथ पालकी) भी निकाली।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रतिगामी प्रथाओं के विरोध, तमिल भाषा, समाज, राष्ट्र, महिलाओं की मुक्ति और देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए कवि की प्रशंसा की।

विपक्षी अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने महान कवि की कविताओं को उद्धृत करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers