Nashik violence: यहां हिंसक झड़प के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, घरों में कैद हुए लोग, इलाके में लगा कर्फ्यू |

Nashik violence: यहां हिंसक झड़प के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, घरों में कैद हुए लोग, इलाके में लगा कर्फ्यू

Nashik violence: यहां हिंसक झड़प के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, घरों में कैद हुए लोग, इलाके में लगा कर्फ्यू

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 09:13 AM IST
,
Published Date: August 17, 2024 9:13 am IST

नासिक।Nashik violence: महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को सकल हिंदू मोर्चा ने के नासिक बंद के दौरान दो गुटों में हिंसा भड़क गई। बंद की यह घोषणा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में थी, लेकिन भद्रकाली इलाके के कुछ दुकानदारों द्वारा इस अपील का पालन न करने के कारण इस इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं इस पथराव के बाद भद्रकाली इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। स्थिति को देखते हुए भद्रकाली इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Read More: Today News and LIVE Update 17 August 2024: दो छात्रों के झगड़े में दहला उदयपुर, गाड़ियों में लगाई आग, धारा 144 लागू

 18 पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि, इस घटना में कुल 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नासिक पुलिस ने कहा कि वे उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में हैं। पुलिस ने बताया, बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आयोजित सकल हिंदू मार्च के दौरान दो समूहों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और जमकर पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई। वहीं स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।  हिंसा को रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। इलाके में तनाव अब भी बरकरार है। इलाके में शांति बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More: MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, एक्टिव हो रहे नए सिस्टम, प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश 

किया था बंद का आह्वान

Nashik violence: दरअसल, सकल हिंदू मार्च, जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आयोजित किया गया था। इसी रैली के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए। जब मार्च कर रहे लोग नासिक के भद्रकाली इलाके में पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद एक अन्य समूह के साथ उनकी बहस शुरू हो गई। यह बहस धीरे-धीरे उग्र हो गई और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में भारत में भी इसका विरोध हो रहा है। इसको लेकर नासिक में सकल हिंदू मोर्चा ने शुक्रवार को नासिक बंद का आह्वान किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers