Joe Biden Congratulates PM Modi : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। NDA सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। एनडीए के सभी दलों के नेता शाम को राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। यह फैसला NDA की पहली बैठक में लिया गया। इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया। तो वहीं एनडीए की बैठक में NDA के घटक दलों ने मोदी को अपना नेता चुना है। यानि की नरेंद्र मोदी की पीएम पद की शपथ लेंगे।
Joe Biden Congratulates PM Modi : नरेंद्र मोदी भारत के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बीच, बधाईंयों का तांता भी लगा हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को उनकी जीत पर बधाई, तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई। हमारे देशों के बीच मित्रता और भी बढ़ रही है, क्योंकि हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य को खोल रहे हैं।
Congratulations to Prime Minister Narendra Modi and the National Democratic Alliance on their victory, and the nearly 650 million voters in this historic election.
The friendship between our nations is only growing as we unlock a shared future of unlimited potential.
— President Biden (@POTUS) June 5, 2024
बता दें कि जनता ने इस बार किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं दिया है। पिछले दो बार से सत्ता के शीर्ष पर बैठी भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भाजपा को 240 सीटें मिली जो 2019 से 63 कम है। अब भाजपा को ऐसी स्थिति में अब अपने गठबंधन के साथियों की तरफ देखना पड़ेगा। भाजपा कार्यालय के बाहर भी जब पीएम मोदी भाषण देने आए तो वहां भी NDA को बधाई की बात लिखी हुई थी।
दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’
43 mins ago