PM Modi Imran Khan Meeting : पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ा दावा किया है कि इमरान खान पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन आखिरी वक्त पर उनके करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उन्हें डरा दिया, जिसने कहा कि इससे उनकी छवि खराब हो जाएगी।
बता दें कि विभाजन के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध प्राय: तनावपूर्ण ही रहे हैं। कभी-कभी क्रिकेट ने दोनों देशों को जोड़ने का काम किया लेकिन हर सियासत खेल पर भारी पड़ी। नेताओं का एक-दूसरे देश जाना तो दूर की बात है, 2019 से हिंदुस्तान पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ व्यापार भी नहीं कर रहे हैं।
इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार का दावा है कि 2020-21 में ऐसी परिस्थितियां बन रही थीं जिनसे हालात सामान्य हो सकते थे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है,यह कह पाना मुश्किल है।
PM Modi Imran Khan Meeting : पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने अपनी ऑडियो कॉलम में दावा किया, ‘फौज ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने के लिए मना लिया था। यह कारनामा जनरल फैज हमीद का था। वह एक अरब मुल्क में भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मिले थे जिसके बाद यह फैसला हुआ कि मोदी 9 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान आएंगे। पीएम मोदी हिंगलाज माता के पुजारी हैं। वह सीधा हिंगलाज माता के मंदिर जाएंगे और वहां 10 दिन का व्रत रखेंगे। वापसी पर इमरान खान से मिलेंगे, उनका हाथ पकड़कर हवा में लहराएंगे और दोस्ती का ऐलान करेंगे।’
‘जीरो पॉइंट’ नामक यूट्यूब चैनल पर ऑडियो कॉलम में जावेद चौधरी ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी यह ऐलान भी करेंगे कि हम व्यापार भी खोल रहे हैं। वे एक-दूसरे के मामलों में दखल नहीं देंगे और आतंकवाद में शामिल नहीं होंगे। कश्मीर का फैसला हम 20 साल बाद मिल-बैठकर करेंगे। यह फैसला हो गया था लेकिन आखिर वक्त पर शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया। उन्होंने इमरान से कहा- आप पर मोहर लग जाएगी कि आपने कश्मीर का सौदा कर दिया। इमरान खान पीछे हट गए और यूं यह दौरा रद्द हो गया।’
read more: चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और कंबल का इंतजाम
read more: आप जितना अधिक दबाव डालेंगे उतना अधिक अच्छा खेल सकते हैं: सूर्यकुमार
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours agoToday News and LIVE Update 26 Decemeber : ‘महिला सम्मान…
52 seconds ago