Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में गवाह बनेेंगे 8 हजार से भी ज्यादा मेहमान, समारोह को बनाएंगे यादगार

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में गवाह बनेेंगे 8 हजार से भी ज्यादा मेहमान, समारोह को बनाएंगे यादगार

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 10:50 AM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 11:11 AM IST

नई दिल्ली। Narendra Modi Oath Ceremony: देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आ चुके है। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है।  इसी के साथ नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ समारोह में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। आज शाम 7:15 बजे पीएम के शपथ समारोह का आगाज होगा। इस समारोह में की 8 हजार से ज्यादा मेहमान पीएम के शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे।

Read More: Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम साय समेत छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और विधायक होंगे शामिल 

इन्हें मिला निमंत्रण

आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नरेंद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावा यह सभी नेता उसी शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

Read More: Minister in Modi Cabinet 2024: शिवराज, सिंधिया, वीडी शर्मा सहित इन नेताओं को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, रेस में इनका नाम भी आगे

Narendra Modi Oath Ceremony: बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत इस समारोह के खास मेहमान होंगे। आज के इस शपथग्रहण समारोह में दर्जनों देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शिकरत करेंगे। इसके अलावा उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।