Narendra Modi Oath Ceremony: दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेशी की PM शेख हसीना, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

Narendra Modi Oath Ceremony: दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेशी की PM शेख हसीना, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 01:25 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 01:34 PM IST

नई दिल्ली। Narendra Modi Oath Ceremony: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है।  इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को नई दिल्ली पहुँच गई हैं।यह समारोह 9 जून को राष्ट्रपति भवन में होगा।

Read More: Kangana Ranaut Statement : ‘बिना किसी कारण के नहीं होता कोई अपराध’, थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब 

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पड़ोसी देशों के सरकार प्रमुखों में शामिल हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी होगे।

Read More: CM Yogi Review Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की पहली समीक्षा बैठक, मंत्रियों के विभागों पर उठे कई सवाल 

Narendra Modi Oath Ceremony: यह शपथ ग्रहण समारोह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है और इस में विदेशी नेताओं की उपस्थिति देश की विदेश नीति को मज़बूत करेगी। शेख हसीना की यात्रा भारत और बांग्लादेश के बीच मज़बूत संबंधों का प्रतीक है और दोनों देशों के बीच सहयोग और संबंध और भी मज़बूत होंगे।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp