PM Modi Shapath Grahan : मोदी ने रचा इतिहास, बने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता, यहां देखें लाइव कार्यक्रम

तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, Narendra Modi became Prime Minister of India for third time

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 09:15 PM IST

नई दिल्लीः Narendra Modi became Prime Minister  प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं, जो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं। उनके शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमानों के साथ देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।

Read More : Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates : राष्ट्रपति भवन पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अभिनेता शाहरुख खान, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, यहां देखें पल-पल की अपडेट.. 

Narendra Modi became Prime Minister  बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपने अकेले के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। उसको 240 सीटे मिली हैं, जबकि एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें पाकर बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए ने बैठक में नरेंद्र मोदी को ही अपना नेता चुना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के सभी दलों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर बैठक हुई। इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा गृहमंत्रालय, रक्षामंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय सहित कुछ महत्वपूर्व विभागों को अपने पास ही रखने वाली है। एनडीए के बाकी साथियों को दूसरे मंत्रालयों से ही संतोष करना पड़ेगा।

Read More : PM Modi Cabinet : शपथ से पहले NDA गठबंधन में दरार! इस नेता ने मंत्री पद लेने से किया इनकार, बताई ये बड़ी वजह 

मध्यप्रदेश के ये पांच नेता बनेंगे मंत्री

मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश के पांच नेता शामिल हो सकते हैं। रविवार को पीएम आवास पर हुई चाय पार्टी में विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, धार से सांसद सावित्री ठाकुर, टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके शामिल हुए।