Nandini milk price Hike: नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता को लगातार झटका लग रहा है। इसी बीच कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध दिया जाएगा। दाम महंगे होने के साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि अब से हर पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध मिलेगा। इस बढ़ोतरी के बाद डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 1050 एमएल के लिए 44 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे जो नंदिनी मिल्क के सभी मिल्क वेरिएंट्स में सबसे सस्ता है।
50 एमएम एक्स्ट्रा मिल्क देने का ऐलान
कर्नाटक में बुधवार 26 जून से नंदिनी मिल्क के पैकेट पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस संशोधित प्राइस के साथ कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने हर पैकेट में 50 एमएम एक्स्ट्रा मिल्क देने का भी एलान किया है। इस तरह एक लीटर के दूध पैकेट में 1050 एमएमल और आधा लीटर दूध के पैकेट में 550 एमएल मिल्क मिलेगा।
एक साल में दूसरी बार बढ़ोतरी
बता दें कि कर्नाटक में लोकल दूध और डेयरी ब्रांड नंदिनी बेहद पॉपुलर है। साल में ये दूसरी बार है जब नंदिनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बीते साल जुलाई 2023 में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।