Name of the most secure banks in the country : अमेरिका में पिछले दिनों दो बैंकों के डूबने के बाद भारत में भी लोगों बैंकों को लेकर चिंता करने लगे हैं. ऐसे में बैंकों में पैसा जमा करने वाले भी अपनी जमा-पूंजी को लेकर सोच रहे हैं. लेकिन जब डूब जाता है, पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचता. इसलिए कहा जाता है कि निवेश करने से पहले आप यह देख लें कि बैंक सुरक्षित है या नहीं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से साल 2023 की शुरुआत में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपॉर्टेंट बैंक (D-SIBs) 2022 नाम से लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के बारे में बताया गया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी लिस्ट में बताया गया कि किस बैंक में आपका पैसा सुरक्षित है और किसमें नहीं?
रिजर्व बैंक ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल किए हैं. पब्लिक सेक्टर से इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और प्राइवेट बैंकों में HDFC Bank और ICICI Bank का नाम है.
यानी आपका अकाउंट यदि एसबीआई, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) या आईसीआईसीआई बैंक में आपको भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इस लिस्ट में ऐसे बैंक आते हैं, जिसके पास सामान्य पूंजी संरक्षण बफर के अलावा अतिरिक्त कॉमन इक्विटी टियर 1 (Additional Common Equity Tier 1 बनाए रखने की जरूरत होती है.
Name of the most secure banks in the country : आरबीआई के अनुसार एसबीआई को जोखिम-भारित संपत्ति के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त 0.6 प्रतिशत सीईटी1 बनाए रखना होगा. आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक को एक्सट्रा 0.2 प्रतिशत बनाए रखने की जरूरत है.
आरबीआई (RBI) की बैंकों पर कड़ी नजर रहती है. रिजर्व बैंक इन बैंकों के हर दिन के कामकाज पर तो नजर रखता ही है. साथ ही किसी बड़े लोन या अकाउंट पर भी नजर रखता है.