नई दिल्ली । वो कहते है ना प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती…. ये कहावत हरियाण के एक गांव में रहने वाले कार्तिक जाखड़ पर एकदम फीट बैठती हैं। 12 वर्षीय कार्तिक ने टूटी हुई मोबाइल फोना से ऐसा कारनामा कर दिया। जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। आज कार्तिक ना सिर्फ अपने गांव बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ा रहे हैं। वे वर्तमान समय में विदेश के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। तो आईए आज के इस खास खबर में हम आपको कार्तिक जाखड़ के उस कारनामे के बारें में बताते है जिसने उन्हें आम बच्चों से अलग बना दिया।
Read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को लिखा पत्र, इस बात का किया अनुरोध
कार्तिक बताते हैं कि तीसरी कक्षा से ही उन्हें कुछ अलग करने का मन था। कोरोना काल में स्कूल बंद थे जिसके बाद ऑनलाइन क्लास के लिए उनके पिता ने 8-10 हजार का एंड्रॉइड फोन लाकर दिया। पढ़ाई करने के बाद कार्तिक ने YouTube पर कोडिंग और ऐप डेवलपिंग के बारे में पढ़ा। यूट्यूब से ही सेल्फ ट्रेनिंग लेकर अपना खुद के एप्लीकेशन बनाए। ऐप बनाने के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। क्योंकि फोन हैंग कर जाता था और कार्तिक को बार-बार कोडिंग करनी पड़ती थी।
Read more : सस्ते में खरीद पाएंगे टीवी फ्रीज और स्मार्टफोन, Flipkart दे रहा 80 परसेंट तक डिस्काउंट
ये हैं कार्तिक के बनाए तीन लर्निंग ऐप
पहला ऐप जनरल नॉलेज से संबंधित है जिसे नाम दिया है लूसेंट जीके ऑनलाईन, दूसरा ऐप श्री राम कार्तिक लर्निंग सेंटर है। जिसमें कोडिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग की शिक्षा दी जाती है और तीसरा ऐप डिजिटल एजूकेशन से संबिंधत है जिसका नाम है श्री राम कार्तिक डिजिटल एज्यूकेशन है। इन लर्निंग एप्लीकेशन के जरिए वो एक संस्था से जुड़कर करीब 45 हज़ार जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं।
Read more : Apple ने लगाया Facebook को करोड़ों का चूना, इस फीचर के कारण कम हुआ रेवेन्यू?
कार्तिक को 12 साल की ही उम्र में कई पुरस्कार मिल चुके हैं. जिनमें चाईल्ड प्रॉडिजी अवॉर्ड, ओमएजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल हैं। कार्तिक ने ओमएजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सात अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। कार्तिक ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में पास होकर स्कॉलरशिप प्राप्त की। हार्वर्ड से कार्तिक बीएससी इन कंप्यूटर साइंस की डिग्री ले रहे हैं।