नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 117वीं कड़ी में नागार्जुन ने अपने पिता एवं तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को याद करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने संबोधन में एएनआर की 100वीं जयंती पर उन्हें याद किया तथा उनकी फिल्मों के माध्यम से तेलुगु सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया, जिनमें ‘‘भारतीय परंपराओं और मूल्यों को खूबसूरती से चित्रित किया गया है।’’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर नागार्जुन ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक क्लिप साझा किया और मोदी को टैग करते हुए लिखा एक संक्षिप्त आभार पत्र लिखा।
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे पिता एएनआर गारु को उनकी 100वीं जयंती पर ऐसे प्रतिष्ठित दिग्गजों के साथ सम्मानित करने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी।’’
अभिनेता ने लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा में उनका दृष्टिकोण और योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा और यह सम्मान हमारे परिवार तथा उनके काम के अनगिनत प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है।’’
चैतन्य ने भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को संबोधित कर पोस्ट में लिखा, ‘‘धन्यवाद श्री मोदी जी। एएनआर गारु की कलात्मक योग्यता और उनके प्रयासों के बारे में आपके अद्भुत शब्दों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने शानदार तेलुगु फिल्म उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जैसा कि हम जानते हैं। आप जैसे दिग्गज से ये शब्द सुनना बहुत मायने रखता है। इससे हम सभी धन्य और बेहद आभारी महसूस कर रहे हैं।’’
उनकी पत्नी और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट में सफेद दिल के साथ ‘कैप्शन’ में यही बयान साझा किया।
अपने सात दशक के करियर में एएनआर ने ‘विप्र नारायण’, ‘तेनाली कृष्णा’, ‘श्री रामदासु’, ‘लैला मजनू’ और ‘बालाराजू’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।
एएनआर के अलावा, मोदी ने 2024 के अपने अंतिम ‘मन की बात’ संबोधन में भारतीय सिनेमा के तीन और दिग्गज कलाकारों राज कपूर, मोहम्मद रफी और तपन सिन्हा को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2024 में हम कई फिल्मी हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने देश को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई… इन हस्तियों का जीवन हमारे फिल्म उद्योग के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा