इस पार्टी के विधायक का कोरोना से निधन, राज्य सरकार के सूचना जनसंपर्क सलाहकार भी थे तोशी वुंगटुंग
इस पार्टी के विधायक का कोरोना से निधन, राज्य सरकार के सूचना जनसंपर्क सलाहकार भी थे तोशी वुंगटुंग
कोहिमा, एक जुलाई (भाषा ) दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रहे नगालैंड के विधायक तोशी वुंगटुंग का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
read more: ऑपरेशन मुस्कान के तहत नोएडा पुलिस ने लापता किशोर को बरामद किया
वुंगटुंग (56) राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सलाहकार भी थे। वह कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले राज्य के दूसरे विधायक हैं। उनसे पहले, सी एम चांग की भी इस संक्रमण से मौत हो गयी थी। वुंगटुंग नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के टिकट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में जीते थे।
read more: रिसॉर्ट में जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में भाजपा विधायक गिरफ्ता…
सूत्रों ने बताया कि वह पहले जांच में निगेटिव पाए गए थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Facebook



